कुल्लूः पूरे देश व प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें वाहन चालक कर्फ्यू के दौरान सवारियों को ले जाने का काम कर रहा था. जब पुलिस ने वाहन को पूछताछ के लिए रोका तो उसने एसडीएम की परमिशन दिखा दी.
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान एक वाहन को जांच के लिए रोका. इस पर वाहन चालक ने परमिशन दिखाते हुए बताया कि उसने आवश्यक सेवाओं के लिए परमिशन ली है. गाड़ी सवार चार लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वाहन चालक ने भुंतर से बालीचौकी छोड़ने का प्रति व्यक्ति चार हजार रूपये लिए हैं.