हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में वाहन चालक पर शिकंजा, कर्फ्यू के दौरान सवारियों को ले जाने पर मामला दर्ज - कुल्लू में वाहन चालक पर शिकंजा

कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान नियमों को तोड़ने पर वाहन चालक पर शिकंजा कसा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस ने वाहन चालक राजेश कुमार निवासी मनाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

case registered against vehicle driver in kullu
कुल्लू में वाहन चालक पर शिकंजा

By

Published : Mar 26, 2020, 5:28 PM IST

कुल्लूः पूरे देश व प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें वाहन चालक कर्फ्यू के दौरान सवारियों को ले जाने का काम कर रहा था. जब पुलिस ने वाहन को पूछताछ के लिए रोका तो उसने एसडीएम की परमिशन दिखा दी.

जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान एक वाहन को जांच के लिए रोका. इस पर वाहन चालक ने परमिशन दिखाते हुए बताया कि उसने आवश्यक सेवाओं के लिए परमिशन ली है. गाड़ी सवार चार लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वाहन चालक ने भुंतर से बालीचौकी छोड़ने का प्रति व्यक्ति चार हजार रूपये लिए हैं.

कुल्लू में वाहन चालक पर शिकंजा

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस ने वाहन चालक राजेश कुमार निवासी मनाली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वाहन में पन्ना लाल, देशराज, प्रकाश व डोलेराम निवासी बालीचौकी सवार थे.

ये भी पढ़ेंःकोरोना का खौफ: सीएम जयराम ने अधिकारियों से जाना लॉकडाउन का अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details