हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: भाजपा नेत्री पर मारपीट और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप, SC/ST Act के तहत मामला दर्ज - kullu police news

जिला कुल्लू के मणिकर्ण जिला परिषद वार्ड से (Manikaran Zilla Parishad ward member) सदस्य रेखा को गुलेरिया के खिलाफ भुंतर थाना में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Case registered against Rekha Guleria
भाजपा नेत्री पर मारपीट और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप

By

Published : May 21, 2022, 8:11 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मणिकर्ण जिला परिषद वार्ड से (Manikaran Zilla Parishad ward member) सदस्य रेखा गुलेरिया के खिलाफ भुंतर थाना में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. रेखा गुलेरिया जहां जिला परिषद सदस्य है तो वहीं, भाजपा में भी सक्रिय तौर पर कार्य कर रही हैं. उन पर भुंतर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार भुंतर थाना में मणिकर्ण चौक के रहने वाले राम सिंह थापा ने मामला दर्ज करवाया कि रेखा गुलेरिया सुबह 20 लोगों को लेकर उनके घर आई और उसके बाद उसके साथ मारपीट (Case registered against Rekha Guleria) करनी शुरू कर दी.

इसके साथ-साथ उन्होंने गाली गलौच व जाति सूचक शब्द भी कहे और उनके घर के आसपास तोड़फोड़ भी की. राम सिंह थापा ने कहा कि वे 1985 से लेकर यहां पर रह रहे हैं और उन्होंने यहां पर छह बिस्वा भूमि ली है. जिस पर 2 बिस्वा भूमि पर उन्होंने अपने मकान का निर्माण किया है और 4 बिस्वा भूमि खाली पड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी रेखा गुलेरिया ने भुंतर तहसील के कानूनगो के साथ यहां जमीन की निशानदेही की थी और उसके बावजूद भी मेरी जमीन को अपनी जमीन बता रहे हैं. वहीं, उन्होंने कुल्लू पुलिस से भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की (Case registered against Rekha Guleria) मांग की है और कहा है कि उन्हें जिला परिषद सदस्य से जान का भी खतरा है. वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:गिरिपार क्षेत्र को मिले एसटी का दर्जा, नहीं कोई आपत्ति, लेकिन दलितों के हकों से न हो खिलवाड़: आशीष कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details