लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश की सड़कों पर आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिला लाहौल स्पीति का है, जहां कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई (Car Accident In Lahaul Spiti). इस सड़क दुर्घटना में कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान ओमप्रकाश निवासी काइस के रूप में हुई है, जो लाहौल में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे.
मौके पर हो गई मौत:लाहौल स्पीति पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कोकसर के पास कुठ बिहाल में एक कार नदी में गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जब टीम मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया.