हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पॉली ब्रिक बनाने वाले नन्हें बच्चों से मिले कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा

पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके पॉलीथीन को ठिकाने लगाने की दिशा में लाहौल स्पीति जिले में बच्चों ने अनोखी मुहिम की शुरुआत की है. लाहौल स्पीति जैसे जनजातीय क्षेत्र के बच्चे प्लास्टिक के रैपर से पॉली ब्रिक (poly bricks in Lahaul Spiti) बना रहे हैं. वहीं, गुरुवार के प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बच्चों से मिलकर उनकी तारीफ की. रामलाल मारकंडा ने बच्चों को सम्मानित करने के लिए प्रशासन को आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने अपील कि है कि अन्य बच्चे भी इसी तर्ज पर पॉली ब्रिक बनाएं.

Cabinet Minister Ramlal Markanda meets children
पॉली ब्रिक बनाने वाले नन्हें बच्चों से मिले कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा

By

Published : May 5, 2022, 4:11 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति के स्पीति के लिंगटी में पॉली ब्रिक (poly bricks in Lahaul Spiti) बनाने वाले बच्चों से मिलने हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा पहुंचे. इस दौरान रामलाल मारकंडा ने तीनों भाई-बहनों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लाहौल स्पीति जैसे जनजातीय क्षेत्र के बच्चे प्लास्टिक के रैपर से पॉली ब्रिक बना रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है. इन बच्चों का पॉली ब्रिक बनाने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ है और लोग इनके काम की जमकर कर तारीफ कर रहे हैं. रामलाल मारकंडा ने बच्चों को सम्मानित करने के लिए प्रशासन को आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी है और अपील कि है कि स्पीति के अन्य बच्चे भी इसी तर्ज पर पॉली ब्रिक बनाएं. फिर इन पॉली ब्रिक को खंड विकास कार्यालय में जमा करवाएं.

पॉली ब्रिक बनाने वाले नन्हें बच्चों से मिले कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा

इन पॉली ब्रिक का इस्तेमाल डंगा लगाने में किया जा रहा है. किब्बर के युवक मंडल ने पॉली ब्रिक से बेंच बनाए हैं. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के युवा समाज को नई दिशा दे रहे हैं. बता दें कि लिंगटी गांव में पॉली ब्रिक बनाने वाले बच्चों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लिंगटी में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले तेंजिन छोडा, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले थिल्ले पालमो और छेरिंग पालमो शामिल हैं. मंत्री ने बच्चों के पिता तेंजिन लामा की भी सराहना की.

पॉली ब्रिक बनाने वाले नन्हें बच्चों से मिले कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा

बच्चों ने कैबिनेट मंत्री (cabinet minister ram lal markanda visit lahaul spiti ) से बात चीत करते हुए बताया कि उन्हें पापा ने बताया कि जो भी स्नैक्स के रैपर या प्लास्टिक कूड़ा हों वो इन बोतल में डाला करें. इसके बाद से इन बोतल में डाल रहे हैं. बच्चों ने अभी तक पांच पॉली ब्रिक बना दी हैं. इन बच्चों ने संदेश देते हुए कहा कूड़ा खुले में न फेंकें. इस तरह बोतल में कूड़े को एकत्रित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details