कुल्लू: एचआरटीसी के केलांग डिपो ने पांच महीने बाद केलांग-ग्रांफू रूट पर बस सेवा शुरू कर दी है. केलांग से रोहतांग दर्रा की तरफ 52 किमी दूर ग्रांफू तक बस सेवा आरंभ होने से रोहतांग दर्रा पैदल आरपार करने वाले राहगीरों को राहत मिली है.
बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को टैक्सी के भारी भरकम किराये से भी छुटकारा मिला है. आरएम केलांग डिपो मंगल चंद मनेपा ने बताया कि सोमवार को निगम ने केलांग से ग्रांफू के बीच बस सेवा शुरू कर दी है, जिससे रोहतांग दर्रा पैदल पार करने वाले लोगों को राहत मिली है.