हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

5 महीने बाद केलांग-ग्रांफू रूट पर बस सेवा शुरू, रोहतांग दर्रा पार करने वालों को राहत

एचआरटीसी के केलांग डिपो ने पांच महीने बाद केलांग-ग्रांफू रूट पर बस सेवा शुरू कर दी है, जिससे रोहतांग दर्रा पैदल पार करने वाले लोगों को राहत मिली है.

By

Published : May 14, 2019, 9:49 AM IST

केलांग-ग्रांफू रूट पर शुरू हुआ एचआरटीसी की बस सेवा.

कुल्लू: एचआरटीसी के केलांग डिपो ने पांच महीने बाद केलांग-ग्रांफू रूट पर बस सेवा शुरू कर दी है. केलांग से रोहतांग दर्रा की तरफ 52 किमी दूर ग्रांफू तक बस सेवा आरंभ होने से रोहतांग दर्रा पैदल आरपार करने वाले राहगीरों को राहत मिली है.

बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को टैक्सी के भारी भरकम किराये से भी छुटकारा मिला है. आरएम केलांग डिपो मंगल चंद मनेपा ने बताया कि सोमवार को निगम ने केलांग से ग्रांफू के बीच बस सेवा शुरू कर दी है, जिससे रोहतांग दर्रा पैदल पार करने वाले लोगों को राहत मिली है.

ये भी पढ़ें:KV जाखू में लॉन्च हुई शाइनिंग स्टार्स ऐप, बच्चों को ऐप डेस्क के जरिए मिलेगी होमवर्क की जानकारी

मंगल चंद मनेपा ने बताया कि टैक्सी चालक ग्रांफू से केलांग तक एक यात्री से करीब 600 रुपये वसूल रहे हैं, जबकि बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को अब 100 रुपये ही किराया देना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कि केलांग-चौखंग रूट पर भी निगम ने अपनी बस सेवा शुरू कर दी है और साथ ही दो दिन के अंदर भीतर निरीक्षण के बाद केलांग-योचे रूट पर भी बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details