कुल्लू: बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के नागनी में सुबह के समय बंजार की ओर आ रही एक निजी बस सड़क पर पलट गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा बस की ब्रेक फेल होने के चलते हुआ. इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.
राजनाथ सिंह की रैली में लोगों को ले जा रही बस की ब्रेक हुई फेल, सड़क पर पलटी - बंजार
निजी बस तीर्थन घाटी से बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कुल्लू के रथ मैदान में होने वाली राजनाथ सिंह की रैली में ले जा रही थी. इसी बीच नागनी के पास पहुंचते ही तकनीकी खराबी के कारण बस के ब्रेक फेल हो गए.
बताया जा रहा है कि निजी बस तीर्थन घाटी से बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कुल्लू के रथ मैदान में होने वाली राजनाथ सिंह की रैली में ले जा रही थी. इसी बीच नागनी के पास पहुंचते ही तकनीकी खराबी के कारण बस के ब्रेक फेल हो गए. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की और मोड़ दिया और बस सड़क पर पलट गई. वहीं, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
एचपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नागनी के पास निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है और इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है. वहीं, बंजार पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.