हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BRO ने शुरू किया अटल टनल में मैटलिंग का कार्य, सितंबर तक सुरंग को तैयार करने का लक्ष्य

बीआरओ ने सितंबर में रोहतांग सुरंग को तैयार करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, इस साल सर्दियों में लाहौल के लोगों को हवाई सेवा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. बीआरओ ने सुरंग के साथ दोनों ओर छोटी-बड़ी 6 एवलांच विरोधी सुरंगों के निर्माण को भी गति दे दी है.

BRO started work of metling the Atal Tunnel in rohtang
BRO ने शुरू किया अटल टनल में मैटलिंग का कार्य,सितंबर तक रोहतांग सुरंग को तैयार करने का रखा लक्ष्य

By

Published : Jun 27, 2020, 12:19 PM IST

कुल्लूःरोहतांग की अटल सुरंग साउथ पोर्टल का कार्य पूरा होते ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने नॉर्थ पोर्टल में मैटलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है. बीआरओ ने मार्च में मनाली की ओर से मैटलिंग का काम शुरू किया था. लगभग साढ़े चार किलोमीटर हिस्से में काम पूरा कर लिया गया है.

नॉर्थ पोर्टल में लगभग साढ़े तीन किलोमीटर हिस्से में मैटलिंग का कार्य शेष है. इस काम के पूरा होने तक रोहतांग सुरंग में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इन दिनों बीआरओ रोहतांग सुरंग को अंतिम रूप देने में जुटा है.

बीआरओ ने सितंबर में रोहतांग सुरंग को तैयार करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, इस साल सर्दियों में लाहौल के लोगों को हवाई सेवा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. बीआरओ ने सुरंग के साथ दोनों ओर छोटी-बड़ी 6 एवलांच विरोधी सुरंगों के निर्माण को भी गति दे दी है. इन सुरंगों के बन जाने से अटल रोहतांग सुरंग तक सुरक्षित पहुंचा जा सकेगा.

वहीं, चीन के साथ लद्दाख घाटी पर चल रहे सीमा विवाद के कारण बीआरओ अटल सुरंग के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करना चाहता है. सुरंग को समय पर तैयार करने को लेकर बीआरओ के डीजी इस साल फरवरी व जून में दो बार इसका दौरा कर चुके हैं.

केंद्र सरकार भी सुरंग निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने को लेकर गंभीर है. वहीं, सुरंग के नॉर्थ पोर्टल में चंद्रा नदी में बीआरओ डबल लेन पुल बना रहा है. इस पुल का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है.

बीआरओ इस पुल को भी इसी साल जनता को समर्पित करने जा रहा है. लद्दाख में चल रहे हालात को देखते हुए बीआरओ काफी सतर्क है. जगह-जगह पर बीआरओ ने मशीनरी स्थापित कर यातायात सुचारू रखे हुए है.

चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर केपी पुरसोथमन का कहना है कि बॉक्स सुरंग के अंदर नॉर्थ पोर्टल की ओर मैटलिंग का कार्य चल रहा है. बीआरओ निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए युद्धस्तर पर काम को अंजाम दे रहा है.

ये भी पढ़ें :सिरमौर में जनहित को देखते हुए वाहनों की पासिंग शुरू, सरकार ने 30 सितंबर तक दी छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details