कुल्लू: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल के सिरे पर गिरे हिमखंड को बीआरओ ने हटा दिया है. टनल के सिरे पर और हिमस्खलन होने के खतरे को देखते हुए बीआरओ ने बर्फ हटाने का कार्य रोक दिया था. इसी हफ्ते सोमवार सासे की टीम ने रोहतांग सुरंग के नॉर्थ पोर्टल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था.
BRO ने खोला रोहतांग टनल का नॉर्थ पोर्टल, हिमस्खलन होने से हुआ था बंद - हिमाचल
सासे की रिपोर्ट आने के बाद बीआरओ ने बर्फ हटाकर सुरंग के नॉर्थ पोर्टल को खोल दिया है. वहीं, लाहौल के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हवाई सेवा सुचारु करने के बाद अभी भी मनाली व कुल्लू में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. नॉर्थ पोर्टल खुलने से घाटी के लोगों की नजर अब रोहतांग सुरंग पर टिकी हैं.
सासे की रिपोर्ट आने के बाद बीआरओ ने बर्फ हटाकर सुरंग के नॉर्थ पोर्टल को खोल दिया है. वहीं, लाहौल के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हवाई सेवा सुचारु करने के बाद अभी भी मनाली व कुल्लू में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. नॉर्थ पोर्टल खुलने से घाटी के लोगों की नजर अब रोहतांग सुरंग पर टिकी हैं.
बता दें कि पिछले दिनों टनल के नॉर्थ पोर्टल पर हिमखंड गिरने से सुरंग के भीतर 20 मीटर तक बर्फ आ गई थी. बर्फ से टनल का नॉर्थ पोर्टल बंद हो गया था. बीआरओ 70 आरसीसी की टीम सिस्सू से शूलिंग और तांदी से गोंधला पहुंच गई है. रोहतांग सुरंग परियोजना के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एनएम चंद्रराणा ने बताया कि सासे की रिपोर्ट मिलने के बाद अब टनल के नॉर्थ पोर्टल पर गिरे हिमखंड को हटा दिया गया है.