हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटा बीआरओ, पूजा अर्चना के साथ शुरू किया काम - मनाली न्यूज

रोहतांग दर्रे में सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी होने के चलते लाहौल-स्पीति का पूरे प्रदेश और देश से सम्पर्क कट गया था. लाहौल स्पीति को बाहरी दुनिया से जोड़ने के लिए बीआरओ की टीम सड़क बहाल कार्य में जुट गई हैं.

BRO engaged in restoring Rohtang Pass
रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटा बीआरओ

By

Published : Feb 20, 2020, 8:01 PM IST

मनालीःरोहतांग दर्रे में सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी होने के चलते लाहौल-स्पीति का पूरे प्रदेश और देश से सम्पर्क कट गया था. लाहौल स्पीति को बाहरी दुनिया से जोड़ने के लिए बीआरओ की टीम सड़क बहाल कार्य में जुट गई हैं.

इस बार बीआरओ ने अधिकारीक तौर पर बर्फ हटाने का काम पर्यटन स्थल गुलाबा के साथ लगते राहला फॉल से विधिवत पूजा अर्चना कर आरम्भ कर दिया है. बर्फ हटाने से पूर्व बीआरओ के दीपक प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एमएस बागी और कमांडर कर्नल के साथ अन्य जवानों ने पर्यटन स्थल गुलाबा के राहला फॉल में पहले पूजा-अर्चना की और उसके बाद बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया.

चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एमएस बागी ने कहा कि राहला फॉल से विधिवत रूप से मनाली लेह मार्ग बहाली का काम आरम्भ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार घाटी में कम बर्फबारी हुई है. जिससे एक महीने पहले ही मनाली लेह मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में एक महीना पहले ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हर वर्ष की तरह इस साल भी रोहतांग बहाली के कार्य में जुट गये हैं और यह काफी कठिन काम होता है. इसमें हमेशा जान का खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ेःदीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में नर्सों के 8 पद खाली, मरीज परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details