कुल्लूःजिला कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. उत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए प्रशासन ने कलाकारों की सूची जारी कर दी है.
पहली सांस्कृतिक संध्या पर आठ अक्तूबर को गायक स्वरूप खान प्रस्तुति देंगे. 9 अक्टूबर को सुरेश वाडेकर और 10 अक्टूबर को पंजाबी नाइट होगी. 11 को ज्योतिका टांगरी व कुशल पाल प्रस्तुति देंगे. 12 अक्टूबर को एनिमेटेड लेजर लाइट और साउंड शो होगा.
वहीं 13 अक्टूबर को बॉलीवुड नाइट में पार्श्व गायक सोनू निगम अपनी मधुर अवाज का जादू बिखेरेंगे. 14 अक्टूबर को पहाड़ी नाइट का आयोजन होगा. इसमें हिमाचल के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इन सब कार्यक्रमों को लेकर लोगों में भारी उत्साह बन रहा है. युवाओं ने बताया कि वे मेले में शिरकत करने के लिए आतुर हैं.