हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दशहरा उत्सव में प्रस्तुति देंगे बॉलीवुड गायक सोनू निगम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी - Sonu Nigam in Kullu news

कुल्लू दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए प्रशासन ने कलाकारों की सूची जारी कर दी है. 13 अक्टूबर को बॉलीवुड नाइट में पार्श्व गायक सोनू निगम अपनी मधुर अवाज का जादू बिखेरेंगे. यहां पढ़ें अन्य शेड्यूल.....

sonu nigam

By

Published : Sep 24, 2019, 1:31 PM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. उत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए प्रशासन ने कलाकारों की सूची जारी कर दी है.

पहली सांस्कृतिक संध्या पर आठ अक्तूबर को गायक स्वरूप खान प्रस्तुति देंगे. 9 अक्टूबर को सुरेश वाडेकर और 10 अक्टूबर को पंजाबी नाइट होगी. 11 को ज्योतिका टांगरी व कुशल पाल प्रस्तुति देंगे. 12 अक्टूबर को एनिमेटेड लेजर लाइट और साउंड शो होगा.

वहीं 13 अक्टूबर को बॉलीवुड नाइट में पार्श्व गायक सोनू निगम अपनी मधुर अवाज का जादू बिखेरेंगे. 14 अक्टूबर को पहाड़ी नाइट का आयोजन होगा. इसमें हिमाचल के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इन सब कार्यक्रमों को लेकर लोगों में भारी उत्साह बन रहा है. युवाओं ने बताया कि वे मेले में शिरकत करने के लिए आतुर हैं.

इसके साथ ही कुल्लू दशहरा की तैयारियों में पुलिस ने भी कमर कस ली हैं. उत्सव में सुरक्षा की दृष्टि से इस बार 106 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन सीसीटीवी कैमरों से दशहरा उत्सव की हर गतिविधि पर नजर रहेगी. पहले पुलिस ने 90 सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन दशहरा में किसी प्रकार की चूक न हो. इसके लिए अब 106 सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया है.

दशहरा उत्सव में इस बार 1700 पुलिस जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. जो कार्यक्रमों के दौरान कलाकेंद्र, मेला मैदान, ट्रैफिक से लेकर देवी-देवताओं की सुरक्षा का काम देखेंगे. पिछले दशहरा के मुकाबले इस बार 200 अधिक जवान ड्यूटी पर लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा उत्सवः आवाजाही के लिए 25 इलेक्ट्रिक बसों सहित चलेंगी 50 अतिरिक्त बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details