हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

15 मील धारा 370 के लिए 'पीओके' में तब्दील, राखी सावंत ने पाक आर्मी के सामने किया बेली डांस - निर्देशक राकेश सावंत

पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग 15 मील में चल रही है. 15 मील में राखी सावंत पर फिल्म का आइटम सॉन्ग फिल्माया गया है.

फिल्म धारा-370 का आइटम सांग करती राखी सांवत

By

Published : May 8, 2019, 9:27 AM IST

Updated : May 8, 2019, 7:59 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग 15 मील में चल रही है. 15 मील में राखी सावंत पर फिल्म का आइटम सॉन्ग फिल्माया गया. सीन में आतंकी ट्रेनिंग कैंप में जश्न मनाया गया जहां राखी ने बेली डांस किया.

ये भी पढ़ें:पाक से ईसाई लड़कियों का अपहरण कर पहुंचाया जा रहा है चीन'

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने बताया कि जैसे ही उन्हें बॉलीवुड फिल्म धारा-370 में आइटम सॉन्ग करने का ऑफर मिला और बताया गया कि इसे मनाली में फिल्माया जाएगा, उन्होंने तुरंत इस ऑफर को हां कर दिया. उन्होंने बताया कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ एक्शन भी है.

फिल्म धारा-370 का आइटम सांग करती राखी सांवत

बॉलीबुड फिल्म धारा-370 के निर्देशक राकेश सावंत बताया कि उनकी फिल्म धारा-370 पर आधारित है, जिसमें पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब किया गया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:शिमला संसदीय क्षेत्र में 5 साल गूंजे ये मुद्दे, देखिए ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट

वहीं, हितेज तेजवानी ने बताया कि वह भी मनाली पहली बार आए हैं और यहां की खूबसूरत वादियों ने उनका दिल जीत लिया है. उन्होंने बताया कि अंजली पांडे इस फिल्म में मुस्लिम लड़की का रोल प्ले कर रही हैं और उन्हें एक हिंदू लड़के से प्यार होता है.

Last Updated : May 8, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details