कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह बीजेपी मंडलों की बैठकें भी आयोजित की जा रही है तो वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खुद इन बैठकों में कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in kullu) की भी समीक्षा की तो वहीं, उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में जिला कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee meeting kullu) आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur in Kullu) शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिला कुल्लू के 4 विधानसभा क्षेत्रों से भी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में पहुंचाएं.