हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो ने किया रक्तदान - रक्तदान शिविर का आयोजन

जिला कुल्लू में भाजयुमो के द्वारा जहां बीते दिनों पौधारोपण का कार्यक्रम विस्तार से किया गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. युवाओं व आम जनमानस के साथ जोड़ने के लिए भी भाजयुमो के द्वारा प्रयास किया जाएगा.

blood donation camp  in kullu
blood donation camp in kullu

By

Published : Sep 17, 2020, 10:47 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, इस दौरान भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक भी आयोजित की गई. रक्तदान शिविर के दौरान जहां दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया. वही, सेवा संकल्प सप्ताह के तहत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को आयोजित करने का निर्णय लिया.

देव सदन में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह सहित अन्य भाजपा के नेता उपस्थित रहे. जिला कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवल नेगी ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि हर बूथ पर 20 युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा और जल्द ही हर बूथ पर बूथ प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी.

वीडियो.

जिला स्तर की कार्यसमिति की बैठक के बाद अब मंडल की कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया जाएगा कि वे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाजयुमो के साथ जोड़ने का कार्य करें.

नवल नेगी का कहना है कि भाजयुमो के द्वारा जहां बीते दिनों पौधारोपण का कार्यक्रम विस्तार से किया गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. युवाओं व आम जनमानस के साथ जोड़ने के लिए भी भाजयुमो के द्वारा प्रयास किया जाएगा.

गौर रहे कि इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा संकल्प सप्ताह के तहत जहां सामाजिक गतिविधियों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही युवाओं को रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया किया गया.

ये भी पढे़ं-शिमला मुख्य डाक घर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' शुरू, CM ने किया उद्घाटन

ये भी पढे़ं-बॉर्डर खोलने के बाद शिमला प्रशासन ने कसी कमर, पर्यटकों को किया जाएगा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details