कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, इस दौरान भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक भी आयोजित की गई. रक्तदान शिविर के दौरान जहां दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया. वही, सेवा संकल्प सप्ताह के तहत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को आयोजित करने का निर्णय लिया.
देव सदन में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह सहित अन्य भाजपा के नेता उपस्थित रहे. जिला कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवल नेगी ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि हर बूथ पर 20 युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा और जल्द ही हर बूथ पर बूथ प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी.
जिला स्तर की कार्यसमिति की बैठक के बाद अब मंडल की कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया जाएगा कि वे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाजयुमो के साथ जोड़ने का कार्य करें.