कुल्लू: जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 120वीं जयंती है. इस मौके पर कुल्लू में बीजेपी की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. जेपी नड्डा ने कुल्लू के बूथ नंबर 73 पिरडी में पौधरोपण किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, मंत्री गोविंद ठाकुर एवं बूथ त्रिदेव उपस्थित रहे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस स्थान पर रुद्राक्ष का पेड़ लगाया.
जेपी नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक एवं बी एल ओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेना हमारा कर्तव्य है. श्यामा प्रसाद के जन्म और जीवन को समझना बहुत जरूरी है, वो कभी भी पार्टी से नहीं जुड़े बल्कि एक विचार से जुड़े थे. उन्होंने विचार के लिए अपने आपको अनेकों पार्टियों से जोड़ा और तोड़ा.
कांग्रेस पर वार