हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पहुंचे जेपी नड्डा, बोले: कांग्रेस में नहीं जनता के बीच जाने की हिम्मत - कुल्लू पहुंचे जेपी नड्डा

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में पहुंचे (JP NADDA REACHED KULLU) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस ( jp nadda attacks on congress) और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना (JP Nadda On Aam Aadmi Party) साधा. वहीं मोदी सरकार द्वारा देश भर में किए गए कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा.

JP NADDA REACHED KULLU
कुल्लू पहुंचे जेपी नड्डा

By

Published : May 13, 2022, 6:13 PM IST

कुल्लू:पूरे देश में आज कांग्रेस के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह जनता के बीच जा सके क्योंकि कांग्रेस ने जनता के हितों के लिए कुछ भी ऐसा काम नहीं किया जिसके बारे में वह जनता के बीच जाकर चर्चा कर सकें. यह बात जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने (JP NADDA REACHED KULLU) कही. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जंहा कांग्रेस पर जमकर निशाना ( jp nadda attacks on congress) साधा तो वहीं मोदी सरकार द्वारा देश भर में किए जा रहे विकास कार्यों का भी जमकर बखान किया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह आज कार्यकर्ताओं की हिम्मत और ताकत का नतीजा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं और प्रदेश में भी सीएम जयराम योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे (BJP NATIONAL PRESIDENT JP NADDA) हैं. जेपी नड्डा ने रथ मैदान में उमड़े हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे चेहरा पढ़ना आता है और कार्यकर्ताओं का चेहरा देखते ही मुझे इस बात का विश्वास हो गया है कि हिमाचल में भी एक बार फिर से भाजपा की सरकार रिपीट करेगी और इसमें कार्यकर्ताओं का भी काफी अहम योगदान होगा.

कुल्लू पहुंचे जेपी नड्डा. (वीडियो)

नड्डा बोले कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी: जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को भाई-बहन की पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि दोनों ही जब-जब अन्य प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होते (JP Nadda on congress) हैं. तो उसी दौरान ही सक्रिय नजर आते हैं. लेकिन उनकी सक्रियता भी कोई काम नहीं आती है. जिसका नतीजा बीते दिनों हुए विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों में देखने को मिला है. विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई है.

आप पर ये बोले जेपी नड्डा:अपने कुल्लू दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी को भी जमकर (JP Nadda On Aam Aadmi Party) घेरा. जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी जगह-जगह जाकर लोगों को सिर्फ झूठे ख्वाब दिखाकर भ्रमित कर रही है, लेकिन उनका भी वादा जनता ने खारिज कर दिया और अब वह हिमाचल की ओर भी नजरें उठाए हुए हैं. हिमाचल प्रदेश की जनता समझदार है और वह इस तरह से किसी भी राजनीतिक दलों के झूठे वादों में नहीं आने वाली है.

नड्डा बोले देश बदल गया है:उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल गया है. अब देश में विकास की राजनीति होती (JP NADDA HIMACHAL TOUR) है. सांप्रदायिकता और जातिवाद को छोड़कर भाजपा सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति पर विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में हर जगह विकास संभव हो पाया है.

भाजपा ने दिया हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा:जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस पार्टी ने हक छीनने का काम किया है और जो केंद्र से हिमाचल को स्पेशल प्रदेश का दर्जा दिया गया था उसे कांग्रेस सरकार ने छीना था और प्रदेश को जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विशेष औद्योगिक पैकेज दिया था, उसे भी हिमाचल को बाहर करने का काम कांग्रेस पार्टी की मनमोहन सरकार ने किया. जबकि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश को फिर से विशेष राज्य का दर्जा दिया है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ, जेपी नड्डा ने आगामी चुनाव को लेकर दिए ये टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details