कुल्लू:पूरे देश में आज कांग्रेस के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह जनता के बीच जा सके क्योंकि कांग्रेस ने जनता के हितों के लिए कुछ भी ऐसा काम नहीं किया जिसके बारे में वह जनता के बीच जाकर चर्चा कर सकें. यह बात जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने (JP NADDA REACHED KULLU) कही. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जंहा कांग्रेस पर जमकर निशाना ( jp nadda attacks on congress) साधा तो वहीं मोदी सरकार द्वारा देश भर में किए जा रहे विकास कार्यों का भी जमकर बखान किया.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह आज कार्यकर्ताओं की हिम्मत और ताकत का नतीजा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं और प्रदेश में भी सीएम जयराम योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे (BJP NATIONAL PRESIDENT JP NADDA) हैं. जेपी नड्डा ने रथ मैदान में उमड़े हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे चेहरा पढ़ना आता है और कार्यकर्ताओं का चेहरा देखते ही मुझे इस बात का विश्वास हो गया है कि हिमाचल में भी एक बार फिर से भाजपा की सरकार रिपीट करेगी और इसमें कार्यकर्ताओं का भी काफी अहम योगदान होगा.
नड्डा बोले कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी: जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को भाई-बहन की पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि दोनों ही जब-जब अन्य प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होते (JP Nadda on congress) हैं. तो उसी दौरान ही सक्रिय नजर आते हैं. लेकिन उनकी सक्रियता भी कोई काम नहीं आती है. जिसका नतीजा बीते दिनों हुए विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों में देखने को मिला है. विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई है.