कुल्लू:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुल्लू जिले के दो दिवसीय दौरे ने एक बार फिर से प्रदेश की सियासत में गर्माहट पैदा कर दी है. हालांकि, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का निजी दौरा था लेकिन उनके सम्मान में कोई कमी ना हो. उसके लिए संगठन व सरकार पूरी तरह से चुस्त नजर आई. सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे तो वहीं संगठन की ओर से भी पूरे शहर को झंडे व बैनर से सजाया गया था.
कुल्लू के देव सदन में मंडी संसदीय क्षेत्र की एक बैठक भी इस मौके पर रखी गई और इस बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव ही चर्चा का केंद्र बना रहा. इस बैठक में भाग लेने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों से आए भाजपा नेताओं ने अपनी हाजिरी भरी.
जनता से सीधा संवाद करे नेता
बैठक में नड्डा ने भी भाजपा नेताओं को संदेश दिया कि वह कार्यालय व कुर्सी का मोह त्याग कर अब जनता से सीधा संवाद करें ताकि आने वाले दिनों में उपचुनाव में भाजपा को अधिक से अधिक बहुमत मिल सके. वहीं, मंडी लोक सभा से टिकट के चाह रखने वाले सभी नेताओं ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की.