हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू बीजेपी ने CM राहत कोष व पीएम केयर फंड में 21. 78 लाख रुपये का अंशदान दिया - cm care fund

भाजपा कुल्लू मंडल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर फंड में अंशदान दिया है. कुल्ली बीजेपी ने राहत फंड में 21 लाख 78 हजार रुपये से अधिक की रुपये का दान दिया है. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह बताया कि 54 हजार रुपये की खरीद से मास्क के लिए कपड़ा भी खरीदा गया और 10 मीटर कपड़े से 100 मास्क तैयार किए गए.

maheshwar singh, former mla
महेश्वर सिंह, पूर्व विधायक

By

Published : May 14, 2020, 8:40 PM IST

कुल्लू: कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां सरकार लगातर प्रयासरत है, वहीं कई सामाजिक संगठन भी वैश्विक महामारी से लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. सामाजिक संस्थाएं भी पीएम व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर अपना सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा कुल्लू मंडल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर फंड में अंशदान दिया है.

कुल्ली बीजेपी ने राहत फंड में 21 लाख 78 हजार रुपये से अधिक की रुपये का दान दिया है. पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल से ही कुल्लू भाजपा मंडल के विभिन्न बूथों को सेनिटाइज करने का कार्य शुरू किया गया था. 1600 लीटर सेनिटाइजर की खरीद की गई थी जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर बूथ पर पहुंचाया गया. इससे गांवों को अच्छी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा.

महेश्वर सिंह ने बताया कि इस योगदान के लिए जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. वहीं, मंदिर कमेटियों ने भी इसमें खुलकर सहयोग किया है. इस काम के लिए महिला मंडल व भाजपा महिला मोर्चा भी अपने स्तर पर घरों में मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह बताया कि 54 हजार रुपये की खरीद से मास्क के लिए कपड़ा भी खरीदा गया और 10 मीटर कपड़े से 100 मास्क तैयार किए गए.

वीडियो रिपोर्ट

अभी भी यह प्रक्रिया चली हुई है और आने वाले दिनों में भी जगह-जगह जाकर लोगों को मास्क वितरित किए जाएंगे. गौर रहे कि जिला कुल्लू में वन मंत्री गोविंद सिंह ने भी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिला मंडल व पंचायतों को मास्क बनाने के लिए कपड़ा दिया था. कपड़ा का भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बनाने के लिए उपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमित के 2 मामले आने पर प्रशासन सख्त, कई इलाके सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details