कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां कई क्षेत्रों में भाजपा नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता भी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकर रणनीति बना रहे हैं. अगर जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर पूर्व विधायक महेश्वर लगातार संगठन की बैठकों में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह भी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. ऐसे में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा (BJP Leader Ramesh Sharma) भी चुनावी ताल ठोक सकते हैं.
रमेश शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और कुल्लू विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के बीच उनकी पकड़ काफी मजबूत है. शुक्रवार को रमेश शर्मा के निवास स्थान पर बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने इस ओर इशारा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में रमेश शर्मा भी चुनावी ताल ठोंक सकते हैं. ऐसे में अगर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह और प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष राम सिंह के नाम पर भाजपा संगठन की सहमति नहीं बनती है तो भाजपा रमेश शर्मा के नाम से भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकती (BJP Ticket from Kullu assembly constituency) है.