हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दशहरा उत्सव में जनता को रिझाने में जुटे राजनेता, ढालपुर मैदान में हर तरफ पार्टियों के होर्डिंग्स - kullu news hindi

इन दिनों कुल्लू के ढालपुर मैदान में दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. सैकड़ों लोग रोजाना दशहरा उत्सव में पहुंच रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल है. ऐसे में राजनीतिक दल कुल्लू दशहरा में जुटी जनता की भीड़ को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. यही कारण है कि जयराम सरकार ने ढालपुर मैदान में सरकारी योजनाओं के होर्डिंग जगह-जगह (BJP hoardings in Dhalpur ground) लगाए हैं. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के इक्का-दुक्का होर्डिंग ही दिखाई दे रहे हैं.

hoardings in Dhalpur ground
ढालपुर मैदान में भाजपा के होर्डिंग

By

Published : Oct 10, 2022, 6:50 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में जहां अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है तो वहीं, सैकड़ों देवी-देवता भी अपने अस्थाई शिविरों में विराजमान हैं. जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों से देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी ढालपुर पहुंच रहे हैं. तो इसके अलावा हजारों हारियान भी 7 दिनों से ढालपुर में ही डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में विधानसभा चुनावों की आहट के चलते ढालपुर का मैदान भी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

आए दिन यहां ढालपुर मैदान में जिला कुल्लू के विधानसभा इलाकों में चुनावों के दावेदार देवी-देवताओं के दर्शन कर रहे हैं. तो वहीं, अस्थाई शिविरों में जाकर ग्रामीणों के साथ भी मुलाकात भी कर रहे हैं. ताकि आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें ग्रामीणों का समर्थन हासिल हो सके. वहीं, प्रदेश सरकार भी इस मौके को भुनाने में जुटी हुई है और सरकारी योजनाओं से संबंधित बड़े-बड़े पोस्टर व होर्डिंग मेला मैदान में लगाए गए हैं.

भाजपा के होर्डिंग

ढालपुर मैदान की बात करें तो यहां पर 2 दर्जन से अधिक सरकारी योजनाओं से (BJP hoardings in Dhalpur ground) संबंधित पोस्टर व होर्डिंग लगाए गए हैं. जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र शामिल हैं. हजारों की संख्या में आ रही भीड़ भी उन होर्डिंग को देखकर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. लेकिन कांग्रेस आम व आदमी पार्टी के पोस्टर ढालपुर से गायब हैं.

कुल्लू कांग्रेस के विधायक सुंदर ठाकुर के यहां पर 2 होर्डिंग लगे हुए हैं और एक आम आदमी पार्टी का भी होर्डिंग लगा हुआ है. जबकि पूरे मेला मैदान में सरकारी योजनाओं के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए हैं. दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पर रथ यात्रा में शामिल हुए थे. इसके लिए भाजपा सरकार ने भी पूरी तैयारी की थी और भुंतर से लेकर रामशिला, कुल्लू शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए थे.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के होर्डिंग

वहीं, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश नेगी का कहना है कि भाजपा सरकार अपने कामों को सिर्फ पोस्टर में ही दिखा पा रही है. जबकि धरातल पर कोई भी काम पूरा नहीं हो पाया है. अब सरकार के अंतिम क्षणों में यह पोस्टर भाजपा के किसी काम नहीं आने वाले हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव किमटा का कहना है कि सरकार अगर इतना पैसा विकास कार्यों पर खर्च करती तो उससे जनता का ही भला होता. सरकार सिर्फ झूठा दिखावा कर रही है और बड़े-बड़े होर्डिंग व प्रचार-प्रसार में ही सरकारी पैसा खर्च किया जा रहा है. जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में भुगतना होगा.

भाजपा के होर्डिंग

ये भी पढ़ें:अमेठी में गांधी को हराकर बदला था रिवाज, हिमाचल में भी अब बदलेगा: स्मृति ईरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details