कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों में हुई हार के बाद अब बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गई है. वहीं, बीजेपी अब बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने की योजना भी बना रही है. ताकि जो गलतियां उपचुनाव के दौरान हुई उसे साल 2022 (bJP Mission repeat 2022) में दोहराया ना जा सके.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के परिधि में जिला कुल्लू बीजेपी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई, तो वह इस बात पर भी विशेष जोर दिया गया कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाए और ग्रामीणों को भी अपने साथ जोड़ा जाए.ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से सत्ता में काबिज हो. भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur in district level meeting), जिला भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह व एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.
बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ही रणनीति का दौर चर्चा में रहा. कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो चीजें उपचुनाव में हो गई उसे भूल जाने के साथ-साथ अब आगामी रणनीति पर भी विचार करना होगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बूथ स्तर पर ही अब कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों पर पकड़ बनानी होगी. ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत (victory in 2022 assembly election) का रास्ता साफ हो सके.