हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा: चर्चा में रहने के लिए कर रही मुद्दाविहीन बयानबाजी - कुल्लू बीजेपी

जिला संयोजक नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है और बिना बातों के मुद्दों को लेकर आए दिन खबरों में रहने की चेष्टा करती रहती है.

BJP District Convenor Narendra Thakur on congress
जिला संयोजक नरेंद्र ठाकुर

By

Published : Sep 9, 2020, 4:35 PM IST

कुल्लूःबीजेपी आईटी विभाग के जिला संयोजक नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की योजनाएं हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषित वर्ग और असहाय लोगों के विकास के प्रति समर्पित होती हैं, ताकि देश एवं प्रदेश का विकास हो सके.

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व से बीजेपी की सरकार देश और प्रदेश के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध होकर काम कर रही है. इसके अलावा अनेकों योजनाएं चलाकर जनता के जीवन को सुगम बना रही है. देश भर में करोड़ों लोग ऐसी कई योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.

नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इसी बौखलाहट में कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गयी है और बिना बातों के मुद्दों को लेकर आए दिन खबरों में रहने की चेष्टा करती रहती है. कांग्रेस को जनता की फिक्र नहीं है. कांग्रेस का एकमात्र मकसद बीजेपी की ओर से करवाए जा रहे कामों पर टिप्पणी करना है.

उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी इन ओछी हरकतों को लेकर चर्चा में रहने का प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला एवं खण्ड स्तर तक पार्टी पदों पर हो रही नियुक्तियों के लिए हास्य का पर्याय बन चुकी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिला कुल्लू में भी विभिन्न गुटों में बंटी हुई है. कांग्रेस पार्टी अपने ही नेताओं के भीतरी विरोध के चलते परेशान होकर बीजेपी सरकारों एवं संगठन पर अनाप शनाप बोलने को मजबूर है.

प्रदेश की जनता के साथ-साथ खुद कांग्रेस के नेता भी यह मान चुके हैं कि समूचे प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहें हैं.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस कोरोना काल में भी सरकार और प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग किया है.'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत स्वंय सेवी भाव से आम जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस बताए कि आपके कार्यकर्ता और नेताओं ने विपत्ति के समय में बीजेपी का विरोध करने के अलावा क्या कोई जनसेवा का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details