कुल्लूःबीजेपी आईटी विभाग के जिला संयोजक नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की योजनाएं हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषित वर्ग और असहाय लोगों के विकास के प्रति समर्पित होती हैं, ताकि देश एवं प्रदेश का विकास हो सके.
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व से बीजेपी की सरकार देश और प्रदेश के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध होकर काम कर रही है. इसके अलावा अनेकों योजनाएं चलाकर जनता के जीवन को सुगम बना रही है. देश भर में करोड़ों लोग ऐसी कई योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.
नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इसी बौखलाहट में कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गयी है और बिना बातों के मुद्दों को लेकर आए दिन खबरों में रहने की चेष्टा करती रहती है. कांग्रेस को जनता की फिक्र नहीं है. कांग्रेस का एकमात्र मकसद बीजेपी की ओर से करवाए जा रहे कामों पर टिप्पणी करना है.
उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी इन ओछी हरकतों को लेकर चर्चा में रहने का प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला एवं खण्ड स्तर तक पार्टी पदों पर हो रही नियुक्तियों के लिए हास्य का पर्याय बन चुकी है.