कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली से लेह सड़क मार्ग पर सफर का रोमांच लेने के लिए अब बाइकर्स सबसे ऊंची सड़क मार्ग का रुख करने लगे हैं. कोरोना के मामले कम होने पर अब हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को आने की छूट दी गई है. बाहरी राज्यों से भी पर्यटक ट्रैवल एजेंटों से संपर्क करने में लगे हुए हैं. इसके चलते बाइक किराए पर देने वाले लोगों का कारोबार भी अब गति पकड़ने लगा है.
दुनिया का सबसे ऊंचा सड़क मार्ग
मनाली लेह सड़क मार्ग दुनिया का सबसे ऊंचा सड़क मार्ग है, जहां पर्यटकों को कई दर्रे और शानदार घाटियों का नजारा देखने को मिलता है. हालांकि, भूस्खलन के चलते बीते दिन यह सड़क मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया था. इसके बावजूद भी बाइक पर सवार होकर पर्यटक लेह की ओर रुख कर रहे हैं.
सड़क से मलबा हटाने में जुटा बीआरओ
वहीं, बीआरओ की मशीनरी भी सड़क मार्ग से भूस्खलन को हटाने में जुटी हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा. मनाली में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले सुरेश शर्मा, राजकुमार का कहना है कि अब पर्यटक ट्रैकिंग व बाइकिंग के लिए उनसे संपर्क करने लगे हैं. पर्यटक मनाली से किराए पर बाइक ले रहे हैं और वह मनाली-लेह सड़क मार्ग पर सफर का रोमांच भी उठा रहे हैं.
कोरोना नियमों के पालन करने के निर्देश
एसडीएम रमन घरसंगी का कहना है कि मनाली में अब पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ने लगी है. पर्यटकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्यटन स्थलों पर भी कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें. ऐसा न करने पर उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने पहाड़ों की रानी पहुंच रहे VIP, अनुपम खेर के बाद धोनी पहुंचे शिमला