कुल्लू: रोहतांग राइडर्स की तीन दिवसीय पांचवीं बाइक रैली मनाली से जंजैहली के लिए शुरू हो गई है. मनाली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मनाली से शुरू हुई रोहतांग राइडर्स की बाइक रैली, एसडीएम अश्वनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - एसडीएम
रोहतांग राइडर्स की तीन दिवसीय पांचवीं बाइक रैली मनाली से जंजैहली के लिए शुरू हो गई है.
एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से इस संस्था द्वारा लोगों को सुरक्षित यात्रा, हेलमेट पहनने के महत्व, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावण सुरक्षा, पॉलिथीन हटाओ और स्वच्छ भारत जैसे कार्यक्रम से जागरूक किया गया है.
वहीं, संस्था के अध्यक्ष शरब गयालछन ने बताया कि बाइक रैली में मनाली, कुल्लू सहित लाहौल स्पीति के बाइकर्स ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इसमें दिल्ली, धर्मशाला, मंडी, कुल्लू, मनाली से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि दो दिन जंजैहली की वादियों को देखकर सोमवार को टीम मनाली