हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Road Accident in Kullu: सरसाडी में पार्वती नदी में गिरी बाइक, चालक के नदी में बहने की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस - road accident in himachal

मणिकर्ण घाटी के सरसाडी में वीरवार शाम एक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पार्वती नदी में जा गिरी. वहीं, हादसे (Bike fell in Parvati river in Kullu) के बाद से ही चालक लापता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश जारी है. आशंका जताई जा रही है कि चालक पार्वती नदी में बह गया होगा.

Bike fell in Parvati river in Kullu
पार्वती नदी में गिरी बाइक

By

Published : Jul 21, 2022, 9:37 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सरसाडी में वीरवार शाम के समय एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पार्वती नदी में जा गिरी. वहीं, सड़क दुर्घटना के बाद बाइक का चालक लापता बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और लापता चालक की तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक नंबर एचपी 58-8709 बलबीर सिंह निवासी मनाली के नाम पर रजिस्टर्ड है.

जिसे चेतन बागा नाम के व्यक्ति ने, जोकि मकान नंबर a11C किरण गार्डन, नजदीक हनुमान मंदिर, पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है, ने मनाली से किराए पर ली थी. वीरवार को (Bike fell in Parvati river in Kullu) चेतन बागा मनाली से मणिकर्ण की ओर जा रहा था. उसी दौरान सरसाडी में वो ढांक के पास मोटर साइकिल समेत पार्वती नदी में जा गिरा. हादसे के बाद से ही बाइक सवार लापता चल रहा है. स्थानीय वाहन चालकों ने जब बाइक को नदी में गिरे हुए देखा तो उन्होंने इस बारे भुंतर पुलिस को सूचित किया. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार पार्वती नदी में बह गया होगा.

वहीं, पुलिस ने (road accident in kullu ) स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि अगर उन्हें भी लापता युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो इस बारे में पुलिस को सूचित करें. एसपी कुल्लु गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और अब लापता युवक की भी तलाश की जा रही है. बाइक ढांक से काफी नीचे पानी में गिरी हुई है और बाइक को भी पानी से बाहर निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें:चंबा के खालोग गांव के लोग पिछले 2 सालों से डर के साए में जीने को मजबूर, घरों पर कभी भी गिर जाती हैं चट्टानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details