हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहली बरसात भी नहीं झेल पाया कुल्लू भूतनाथ वैली ब्रिज, पानी में बहा पुल का एक हिस्सा

जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी मे बड़ाग्रां और सोलंग में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. एक हिस्सा बह जाने के बाद भूतनाथ वैली ब्रिज को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

Bhootnath valley bridge

By

Published : Aug 18, 2019, 11:56 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के भूतनाथ वैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के बाद अखाड़ा बाजार में ट्रक यूनियन के पास बनाया गया अस्थायी पुल पहली बरसात भी झेल नहीं पाया. शनिवार को बड़ाग्रां और सोलंग में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने पर पुल के दोनों ओर ब्यास नदी का पानी बढ़ गया.

बता दें कि पुल के एक तरफ सड़क बैठ जाने से इस पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. ये पुल विकल्प के तौर पर दो करोड़ से तैयार किया गया है. पहली बरसात ने ही लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के कार्य की हकीकत सामने लाई.

गौर रहे कि पुल का निर्माण नदी के बीचोंबीच किया गया है. पुल तक पहुंचने के लिए बीच नदी से एक अस्थायी सड़क भी बनाई गई है लेकिन सड़क और पुल की नदी से ऊंचाई कम हैं. शनिवार को पानी बढ़ने से पुल के एक तरफ का डंगा बह गया.

वीडियो.

इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जिसके बाद वाहनों को अखाड़ा बाजार होकर भेजा गया. बता दें कि पुल को ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए तैयार किया गया है. वन-वे होने के कारण इस पुल से रामशिला से होकर कुल्लू आने वाले बड़े व छोटे वाहनों को आने की अनुमति है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश: रावी नदी का रौद्र रूप, तिनके की तरह बह गए भारी कंटेनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details