हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भूतनाथ पुल की जल्द शुरू होगी मरम्मत, 31 अगस्त तक काम पूरा करने का टारगेट तय - भूतनाथ पुल की जल्द शुरू होगी मरम्मत

कुल्लू भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य अगले सप्ताह से आरंभ किया (Bhootnath bridge Repair work starts soon) जाएगा. 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया,जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू होगी (Bhootnath bridge kullu) और लोगों को राहत मिलेगी.

Bhootnath bridge Repair work starts soon
भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य

By

Published : Apr 20, 2022, 4:36 PM IST

कुल्लू: भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge kullu) की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा. लोक निर्माण विभाग ने डिजाइन तैयार कर लिया और जल्द झुके हुए हिस्से को पिलर के सहारे सीधा किया जाएगा. विभाग ने इस कार्य को करने के लिए 31 अगस्त तक का समय तय किया है.उसके बाद से यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी. काभी समय से परेशान लोगों को इसके शुरू होने के बाद राहत मिलेगी.

कांग्रेस ने निकाली थी शव यात्रा :कुल्लू कांग्रेस ने दो दिन पहले भूतनाथ पुल की शव यात्रा निकालकर विरोध जताया था. प्रदेश सरकार से मिले आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत को लेकर तेजी से काम करने की दिशा में जुट गया है. इसके लिए मरम्मत करने वाली कंपनी को अलग से रुपए देने होंगे. अभी इसका प्राक्कलन नहीं बनाया गया है. कंपनी को 2.68 करोड़ रुपए में पुल की मरम्मत का कार्य दिया गया था.

भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य जल्द होगा आरंभ

4 साल पहले झुका था पुल:पहले 96 मीटर लंबा डबल लेन भूतनाथ पुल बीच से झुक गया था. फ्रांस की फ्रेशनेट मिनाट कंपनी के विशेषज्ञों से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बीते दिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन चर्चा की,जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. डिजाइन भी तैयार कर विभाग को भेज दिया गया. पुल की मरम्मत से लोगों को राहत मिलेगी और यातायात जाम से भी निजात मिलेगी.

फ्रांस की फ्रेशनेट मिनाट कंपनी ने दो साल कोरोना के चलते काम नहीं किया.ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने कंपनी को एक करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया (Bhootnath bridge Repair work starts soon) है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के. के शर्मा का कहना है कि डबल लेन भूतनाथ पुल की मरम्मत को लेकर पिलर लगाने की तैयारी चल रही है. अगले सप्ताह कार्य आरंभ हो जाएगा. इसमें झुकी हुई जगह पर पिलर देकर इसकी मरम्मत होगी.

ऑनलाइन चर्चा के बाद फैसला: इसका प्राक्कलन (एस्टीमेट) नहीं बनाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक कंपनी को 2.68 करोड़ रुपए में पुल की मरम्मत का कार्य दिया गया था. बता दें कि 4 साल पहले 96 मीटर लंबा डबल लेन भूतनाथ पुल बीच से झुक गया था. फ्रांस की फ्रेशनेट मिनाट कंपनी के विशेषज्ञों से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बीते दिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन चर्चा की, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. उसके बाद डिजाइन तैयार कर विभाग को भेजा गया.

ये भी पढ़ें: भूतनाथ पुल के मुद्दे पर कांग्रेस ने कुल्लू में कुछ इस तरह जताया रोष, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details