हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब जल्द रिलीज होगी भूतनाथ पुल की एस्टीमेट फाइल, वन मंत्री ने दिया आश्वासन - Bhootnath bridge

कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में बने भूतनाथ पुल के निर्माण की फाइल अब जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर आएगी. बता दें कि इस फाइल के रिलीज होने के बाद ही भूतनाथ पुल के मरम्मत का काम शुरू हो पाएगा.

Bhootnath bridge

By

Published : Aug 17, 2019, 5:51 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में बने भूतनाथ पुल के निर्माण की फाइल अब जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर आएगी. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्थानीय लोगों आश्वासन दिया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा भूतनाथ पुल के मरम्मत मामले में सीएम कार्यालय भेजी गई फाइल 1 सप्ताह में ही रिलीज कर दी जाएगी.

गौर रहे कि कुल्लू शहर के बीचोंबीच ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल करीब 7 माह से बंद चल रहा है. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पुल संवेदनशील होने से इसे जिला प्रशासन की ओर से बार-बार बंद रखा गया है.

वीडियो.

लोक निर्माण विभाग ने पुल बंद होने से इसके विकल्प के लिए अखाड़ा बाजार में वैली ब्रिज का निर्माण किया है जिस पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए हैं. लेकिन पुल का आधा हिस्सा ब्यास नदी से पत्थरों की चिनाई कर उठाया गया है जिस कारण बरसात के दिनों में ब्यास नदी में बाढ़ जैसे हालात बनने से पुल के बहने या ढहने का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: चंबा में पानी को बचाने के लिए जल अभ्यारण्य परियोजना की शुरूआत

हालांकि लोक निर्माण विभाग ने दस करोड़ की लागत से बने भूतनाथ पुल के बीच में दरार पड़ने से इसकी मरम्मत के लिए स्पेशल केस बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा है लेकिन ढाई करोड़ की राशि मंजूर नहीं होने से पुल की मरम्मत में देरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details