हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम कार्यालय में अटकी फाइल, भूतनाथ पुल 7 महीने से बंद - PWD

ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल काफी समय से बंद चल रहा है. ढाई करोड़ की राशि मंजूर ना होने से पुल की मरम्मत का काम रूका हुआ है.

भूतनाथ पुल

By

Published : Aug 9, 2019, 11:46 AM IST

कुल्लू: शहर के बीचोंबीच ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल करीब 7 महीने से बंद चल रहा है, लेकिन पुल का मरम्मत कार्य नहीं हो सका है. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पुल संवेदनशील होने से जिला प्रशासन की ओर से इसे बार-बार बंद रखा गया है. बता दें कि पुल से वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है.

लोक निर्माण विभाग ने पुल बंद होने से इसके विकल्प के लिए अखाड़ा बाजार में बैली ब्रिज का निर्माण किया है. इस पर लोक निर्माण विभाग ने करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए हैं, लेकिन पुल का आधा हिस्सा ब्यास नदी से पत्थरों की चिनाई कर उठाया गया है. ऐसे में बरसात के दिनों में ब्यास नदी में बाढ़ जैसे हालात बनने से पुल के बहने या ढहने का खतरा बना हुआ है.

वीडियो

हालांकि लोक निर्माण विभाग ने दस करोड़ की लागत से बने भूतनाथ पुल के बीचोंबीच दरार पड़ने से इसकी मरम्मत के लिए स्पेशल केस बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा है, लेकिन ढाई करोड़ की राशि मंजूर नहीं होने से पुल की मरम्मत के काम देरी हो रही है.

शहरवासी भी सवाल उठा रहे हैं कि छह माह से पुल बंद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के पास ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते भूतनाथ पुल की मरम्मत करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details