कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भारतीय जनता मजदूर संघ द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पत्रकार वार्ता के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में साल 1998 के बाद नर्सरी शिक्षकों के पद भरे जा रहे (Bharatiya Janata Mazdoor Sangh) हैं. जिससे हिमाचल प्रदेश के 14,000 नर्सरी प्रशिक्षित टीचरों को फायदा मिलेगा. ऐसे में संघ ने सरकार से मांग की है कि साल 2022 से पहले यह सभी पद भर दिए जाने चाहिए.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री वीर सिंह भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 14,000 से अधिक नर्सरी प्रशिक्षित टीचर (Bharatiya Mazdoor Sangh conference in Kullu) हैं. जो अभी भी सरकारी नौकरी की राह ताक रहे हैं. प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में अधिसूचना जारी की गई है कि 4,000 से अधिक नर्सरी प्रशिक्षित शिक्षकों के पद भरे जाएंगे और इनमें से 30% पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी आरक्षित किए गए हैं. सरकार के इस फैसले से जहां नर्सरी प्रशिक्षित शिक्षकों को फायदा होगा तो वहीं आंगनबाड़ी वर्कर भी इससे लाभान्वित होंगे.