हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ढालपुर मैदान में पानी की निकासी और पार्किंग की व्यवस्था को किया जा रहा है दुरुस्त: शालिनी राय भारद्वाज - नगर परिषद कुल्लू

कुल्लू के ढालपुर मैदान (Dhalpur Ground Kullu) का सौंदर्यीकरण (Beautification of Dhalpur Ground) करने के लिए नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) लगातार प्रयासरत है. ढालपुर मैदान में पार्किंग (Parking in Dhalpur Ground) की उचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, अब यहां से पानी की निकासी (Drainage of water in Dhalpur) की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि बरसात के दिनों में पार्किंग में पानी जमा न हो सके.

Parking repair in Dhalpur
फोटो.

By

Published : Nov 27, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 3:49 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर (Dhalpur Ground Kullu) के कला केंद्र के समीप बनी पार्किंग (Parking near Kala Kendra of Dhalpur) की हालत सुधर रही है. वहीं, अब यहां से पानी की निकासी (Drainage of water in Dhalpur) की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि बरसात के दिनों में पार्किंग में पानी जमा न हो सके.

नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) की पार्षद शालिनी राय भारद्वाज (Councilor Shalini Rai Bhardwaj) ने कहा कि ढालपुर में पार्किंग की व्यवस्था (Parking arrangement in Dhalpur) सुधारी जा रही है. उन्होंने कहा कि मोनाल कैफे के पास जहां भव्य पार्किंग का निर्माण चरम सीमा पर है वहीं, कलाकेंद्र की पार्किंग की मुरम्मत शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कलाकेंद्र की पार्किंग में पानी जमा हो रहा था जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

लोगों की सुविधा को देखते हुए ढालपुर में पार्किंग की मरम्मत की जा रही है. पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर में जहां सैलाब डाला जा रहा है वहीं, पानी की निकासी के लिए भी नालियों का उचित इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान का सौंदर्यीकरण (Beautification of Dhalpur Ground) करने के लिए नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) प्रयासरत है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि ढालपुर मैदान कुल्लू (Dhalpur Ground Kullu) सोलर लाइटों से जगमगा उठेगा जिसका कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि ढालपुर मैदान कुल्लू (Dhalpur Ground Kullu) को सुंदर व स्वच्छ रखने के लिए जनता को समय-समय पर जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि ढालपुर मैदान कुल्लू (Dhalpur Ground Kullu) की सुंदरता को कायम रखा जा सके.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में Consumer Protection Organization की बैठक, जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Last Updated : Nov 27, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details