कुल्लूः जिला कुल्लू में बीते सोमवार को ब्यास नदी में बजौरा के पास राफ्ट पलटने से केरल के एक पर्यटक की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में पाया गया है कि जिस राफ्ट के पलटने से पर्यटक की मौत हुई है, उसके पास लाइसेंस ही नहीं है.
राफ्ट में छह लोगों को बिठाने की अनुमति है, लेकिन नियमों को दरकिनार कर गाइड ने राफ्ट में नौ पर्यटकों को बिठाया था. बजौरा में सोमवार देर शाम हादसा हो जाने पर बचाव के लिए हेल्पर भी नहीं था. इस मामले में लाइसेंस भी आरोपी पेश नहीं कर पाया है. गाइड की लापरवाही से केरल से घूमने आए एक पर्यटक को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
इससे पहले भी लापरवाही के कारण इसी राफ्ट के पलटने से करीब चार महीने पहले एक महिला पर्यटक की मौत हो चुकी है. नियमों को दरकिनार कर चलाई जा रही राफ्ट को लेकर विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. साहसिक गतिविधियों के नाम पर खुलेआम पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पुलिस जांच में हुआ खुलासा भी इस बात का पुख्ता सुबूत है कि ब्यास नदी में उतरने वाली राफ्टों में विभाग की ओर से तय किए गए सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.