हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी के बकरोटा में मिला भालू का शव, लोगों में खौफ का माहौल - बकरोटा भालू की मौत

डलहौजी के बकरोटा में एक मादा भालू का शव मिला है. नगर परिषद के वनरक्षकों ने वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

died in Bakrota of Dalhousie
डलहौजी में मिला मादा भालू का शव

By

Published : Feb 17, 2021, 3:32 PM IST

डलहौजीः नगर परिषद डलहौजी के बकरोटा वार्ड नंबर एक के वन क्षेत्र में मादा भालू का शव मिला है. जिससे शहर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार वनरक्षक सोमवार देर शाम को बकरोटा वार्ड के पास स्थित वन क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान बकरोटा व सुभाष बावड़ी के बीच स्थित वन क्षेत्र में एक मादा भालू का शव मिला. नगर परिषद के वनरक्षकों ने वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

शव पांच से सात दिन पुराना

जानकारी के अनुसार मृत भालू की उम्र दो से तीन वर्ष के बीच आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि भालू का एक पैर भी नहीं था. शव से दुर्गंध आने से आंका जा रहा है कि शव पांच से सात दिन पुराना था.

जहरीला पदार्थ खाने से मौत

प्रारंभिक जांच में यह भी पाया जा रहा है कि भालू ने कचरे में फेंके किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया या फिर सड़ा गला हुआ पदार्थ खा लिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. बरहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंःलाहौल स्पीति: कैमरे में कैद हुई मादा हिम तेंदुआ, साथ में 2 शावक भी आए नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details