हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विपक्ष के आरोपों पर बंजार विधायक का पलटवार, अस्पताल भवन के मामले पर झूठ बोलने का लगाया आरोप - कुल्लू न्यूज

बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अस्पताल भवन के बयान पर कांग्रेस सरासर झूठ बोल रही है. कांग्रेस सरकार ने चुनाव से करीब 4 महीने पहले ही इसका शिलान्यास करवाया था और इस भवन के निर्माण संबंधी कोई दस्तावेज पूरे नहीं किए थे.

Banjar MLA Surinder Shourie
बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी

By

Published : Jul 20, 2020, 3:49 PM IST

कुल्लू:उपमंडल बंजार के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले अस्पताल के भवन निर्माण पर जहां बीते दिनों कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. वहीं, अब बंजार विधायक ने भी कांग्रेस के सभी सवालों का करारा जवाब दिया है.

बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि अस्पताल भवन के बयान पर कांग्रेस सरासर झूठ बोल रही है. कांग्रेस सरकार ने चुनाव से करीब 4 महीने पहले ही इसका शिलान्यास करवाया था और इस भवन के निर्माण संबंधी कोई दस्तावेज पूरे नहीं किए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय लोगों के वोट पाने के लिए ऐसा किया था.

वीडियो रिपोर्ट

सुरेंद्र शौरी ने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्हें पता चला कि इस अस्पताल भवन के नक्शे का काम भी अधूरा है और बिजली के ट्रांसफार्मर को वहां से शिफ्ट करवाने के लिए भी उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया था. ऐसे में उन्होंने वहां से बिजली के ट्रांसफार्मर को भी शिफ्ट करवाया और भवन के नक्शे का कार्य भी पूरा किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने कार्यकाल में ही इस भवन के निर्माण संबंधी अन्य प्रक्रिया को भी पूरा करते तो शायद आज इस भवन का निर्माण हो गया होता.

बता दें कि कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अस्पताल भवन के नाम पर जनता से वोट मांगे, लेकिन वह इसका कार्य करवाने में सफल नहीं हुए. वहीं, स्थानीय विधायक ने भी अब इन सभी बातों का जवाब देना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में रविवार को देर रात बदमाशों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बची 2 लोगों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details