हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM के मंच पर विभा सिंह का अपमान सुरेंद्र शौरी को पड़ा महंगा, छह दिन बाद शक्ति प्रदर्शन

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सैंज में मुख्यमंत्री के मंच पर विभा सिंह को सीट नहीं दी गई. इस अपमान को विभा सिंह के समर्थक सहन नहीं कर पाए और गुरुवार को बंजार में अपने पति हितेश्वर सिंह के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन (Surendra Shourie VS Vibha Singh) किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति के पक्ष में बंजार से टिकट की भी मांग की.

Surendra Shourie VS Vibha Singh
बंजार में विभा सिंह का शक्ति प्रदर्शन.

By

Published : Sep 22, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 5:23 PM IST

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर टिकट के चाहवानों ने शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं, शक्ति प्रदर्शन के साथ ही प्रदेश में सियासत भी तेज होने लगी है. पिछले दिनों सीएम के मंच पर हुए अपमान का बदला लेने के लिए जिला परिषद सदस्य विभा सिंह ने आज शक्ति प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने बंजार से अपने पति के लिए टिकट की भी मांग की है.

क्या है पूरा मामला: छह दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बंजार आए और करोड़ों की सौगात बंजार के लोगों को दे गए. बंजार का मेला मंच खचाखच भरा था और धाऊगी वार्ड से जिला परिषद सदस्य एवं हितेश्वर सिंह की पत्नी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मंच पर उनका स्वागत करने के लिए गई और विधायक सुरेंद्र शौरी (Banjar MLA Surendra Shourie) के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की गई.

यही नहीं मुख्यमंत्री ने उन्हें मंच पर सीट छोड़ने को कहा, लेकिन उन्हें सीट की भी व्यवस्था नहीं की गई. जिस कारण काफी महिलाओं में आक्रोश भी पनपा. इतना ही नहीं जिला परिषद सदस्य विभा सिंह मंच छोड़कर आम जनता के बीच बैठने आई. इसके अलावा इससे पहले भी सैंज में मुख्यमंत्री के मंच पर विभा सिंह को सीट नहीं दी गई. इस अपमान को विभा सिंह के समर्थक सहन नहीं कर पाए और गुरुवार को बंजार में एक भारी शक्ति प्रदर्शन अपने पति हितेश्वर सिंह के पक्ष में किया और बंजार से टिकट की मांग कर डाली.

बंजार से टिकट बदलने की मांग:हजारों लोगों ने रैली में भाग लिया और नारी अपमान (Surendra Shourie VS Vibha Singh) नहीं चलेगा नारे लगे. इस दौरान विभा सिंह व हितेश्वर सिंह के पक्ष में खूब नारेबाजी हुई. इस रैली में भारी मात्रा में महिलाएं शामिल हुईं और बंजार से टिकट बदलने की मांग भी की. सभी ने मंच पर विधायक सुरेंद्र शौरी के खिलाफ आवाज उठाई और बंजार से टिकट बदलने की मांग की. जनसभा में सभी वक्ताओं ने हितेश्वर सिंह के पक्ष में टिकट मंगा.

सुरेंद्र शौरी पर विभा सिंह ने साधा निशाना: भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए विभा सिंह ने कहा कि, हमें चाहे मंच पर सीट मिले चाहे न मिले, लेकिन हम आज भी भाजपा विचारधारा में विश्वास रखते हैं. उन्होंने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इतने षडयंत्र रचने के बाद भी इतनी भारी जनता पहुंची है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से विधायक सुरेंद्र शौरी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इस रैली को नाकामयाब करने की पूरी कोशिश की बावजूद इसके इतनी संख्या में जनता पहुंची.

विभा सिंह का सुरेंद्र शौरी पर अपमान करने का आरोप: उन्होंने मुख्यमंत्री के बंजार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जिला परिषद सदस्य होने के नाते वो यहां मुख्यमंत्री का स्वागत करने आई थी, लेकिन वर्तमान विधायक के समर्थकों ने अपमान किया. उन्होंने सुरेंद्र शौरी को सीधे तौर पर कहा कि संगठन की जो बात करते हैं वो भूल गए कि संगठन में अनुशासन होता है. हम उस अनुशासन को आज तक कायम रखा गया है.

'जब मैं मंच से उतरी मुझे धक्का दिया गया':बंजार में मंच से जनता को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य विभा सिंह (Zilla Parishad member Vibha Singh) ने कहा कि, 'जब सीएम को मैं मंच पर गुलदस्ता देकर नीचे उतर रही थी, तो एक व्यक्ति ने मुझे धक्का दिया और मैंने पलट कर उसका जवाब भी दिया.' उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एक महिला प्रतिनिधि का सम्मान नहीं करता ऐसे नेता से जनता क्या उम्मीद रख सकती है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 47 नामों पर लगी मुहर, इन नेताओं के टिकट पक्के

Last Updated : Sep 22, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details