कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर टिकट के चाहवानों ने शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं, शक्ति प्रदर्शन के साथ ही प्रदेश में सियासत भी तेज होने लगी है. पिछले दिनों सीएम के मंच पर हुए अपमान का बदला लेने के लिए जिला परिषद सदस्य विभा सिंह ने आज शक्ति प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने बंजार से अपने पति के लिए टिकट की भी मांग की है.
क्या है पूरा मामला: छह दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बंजार आए और करोड़ों की सौगात बंजार के लोगों को दे गए. बंजार का मेला मंच खचाखच भरा था और धाऊगी वार्ड से जिला परिषद सदस्य एवं हितेश्वर सिंह की पत्नी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मंच पर उनका स्वागत करने के लिए गई और विधायक सुरेंद्र शौरी (Banjar MLA Surendra Shourie) के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की गई.
यही नहीं मुख्यमंत्री ने उन्हें मंच पर सीट छोड़ने को कहा, लेकिन उन्हें सीट की भी व्यवस्था नहीं की गई. जिस कारण काफी महिलाओं में आक्रोश भी पनपा. इतना ही नहीं जिला परिषद सदस्य विभा सिंह मंच छोड़कर आम जनता के बीच बैठने आई. इसके अलावा इससे पहले भी सैंज में मुख्यमंत्री के मंच पर विभा सिंह को सीट नहीं दी गई. इस अपमान को विभा सिंह के समर्थक सहन नहीं कर पाए और गुरुवार को बंजार में एक भारी शक्ति प्रदर्शन अपने पति हितेश्वर सिंह के पक्ष में किया और बंजार से टिकट की मांग कर डाली.
बंजार से टिकट बदलने की मांग:हजारों लोगों ने रैली में भाग लिया और नारी अपमान (Surendra Shourie VS Vibha Singh) नहीं चलेगा नारे लगे. इस दौरान विभा सिंह व हितेश्वर सिंह के पक्ष में खूब नारेबाजी हुई. इस रैली में भारी मात्रा में महिलाएं शामिल हुईं और बंजार से टिकट बदलने की मांग भी की. सभी ने मंच पर विधायक सुरेंद्र शौरी के खिलाफ आवाज उठाई और बंजार से टिकट बदलने की मांग की. जनसभा में सभी वक्ताओं ने हितेश्वर सिंह के पक्ष में टिकट मंगा.