हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दलाशनी पुल का टारगेट तय, जानिए बंजार विधायक ने क्या कहा - दलाशनी पुल का निर्माण शुरू

कुल्लू जिले के थरास व मंडी के पनारसा को आपस में जोड़ने वाले दलाशनी पुल का निर्माण कार्य(Dalashni bridge work started in Kullu) फिर से शुरू हो गया.जार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने (Banjar MLA Surendra Shourie inspected)लोक निर्माण विभाग व ठेकेदारों के साथ इस पुल का निरीक्षण किया.

Banjar MLA Surendra Shourie inspected Dalashni bridge
दलाशनी पुल का टारगेट तय

By

Published : Dec 9, 2021, 4:02 PM IST

कुल्लू:जिले के थरास व मंडी के पनारसा को आपस में जोड़ने वाले दलाशनी पुल का निर्माण कार्य(Dalashni bridge work started in Kullu) फिर से शुरू हो गया. वहीं, जल्द ही इस पुल का कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि अन्य ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके. बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने (Banjar MLA Surendra Shourie inspected)लोक निर्माण विभाग व ठेकेदारों के साथ इस पुल का निरीक्षण किया.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द इस पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाए. वहीं, विधायक शौरी का कहना है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस पुल के लिए किसी बजट का प्रावधान नहीं किया था, जबकि वर्तमान की बीजेपी सरकार ने इसके लिए 4 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की. यहां की जनता को किसी प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़े इसलिए काम तेजी से किया जा रहा.

विधायक शौरी ने कहा कि सरकार ने मार्च 2022 तक पुल को जनता को (Dalashni bridge target fixed)समर्पित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बता दें कि वर्ष 2016 में शिलान्यास के बाद से अधूरे पड़े दलाशनी पुल का निर्माण कार्य वर्षों के लंबे इंतजार बाद शुरू किया जा रहा. यह पुल दलाशनी क्षेत्र को सीधे मंडी के पनारसा क्षेत्र से जोड़ता है. आपातकालीन समय में इस पुल के माध्यम से बजौरा दलाशनी सड़क मार्ग का इस्तेमाल होता रहा , लेकिन वर्ष 2016 में शिलान्यास होने के निर्माण नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें:राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में आउटसाइडर्स ने 2 छात्रों पर तेजधार हथियार से किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details