कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा से गड़सा की ओर जाने वाले रास्ते पर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, एनकेसी कंपनी के द्वारा पुल की मरम्मत का काम जारी है. बजौरा से गड़सा की और जाने वाले वाहनों की आवाजाही स्कूल से रोक दी गई है और उन्हें बाया भुंतर होकर भेजा जा रहा है.
जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में ब्यास नदी पर बने पुल की प्लेट निकल गई है और उन पर गड्ढे पड़ गए हैं, जिसके चलते यहां कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी. ऐसे में अन्य लोगों ने भी जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि इस पुल की मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द किया जाए. वहीं, सोमवार के एनकेसी कंपनी के द्वारा पुल की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही बंद होने के चलते भुंतर में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम तक पुल से वाहनों की आवाजाही संभव हो पाएगी.
ये भी पढ़ें:पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की सियासी तपिश के बीच शिमला पहुंची सोनिया गांधी