हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजौरा पुल हुआ क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही बाधित - लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता

बजौरा से गड़सा की ओर जाने वाले रास्ते पर पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते यातायात को बंद कर दिया गया है. मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer of Public Works Department) केके शर्मा ने बताया कि उनकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

Bajaura bridge damaged
बजौरा पुल हुआ क्षतिग्रस्त

By

Published : Sep 20, 2021, 3:27 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा से गड़सा की ओर जाने वाले रास्ते पर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, एनकेसी कंपनी के द्वारा पुल की मरम्मत का काम जारी है. बजौरा से गड़सा की और जाने वाले वाहनों की आवाजाही स्कूल से रोक दी गई है और उन्हें बाया भुंतर होकर भेजा जा रहा है.

जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में ब्यास नदी पर बने पुल की प्लेट निकल गई है और उन पर गड्ढे पड़ गए हैं, जिसके चलते यहां कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी. ऐसे में अन्य लोगों ने भी जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि इस पुल की मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द किया जाए. वहीं, सोमवार के एनकेसी कंपनी के द्वारा पुल की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही बंद होने के चलते भुंतर में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम तक पुल से वाहनों की आवाजाही संभव हो पाएगी.

ये भी पढ़ें:पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की सियासी तपिश के बीच शिमला पहुंची सोनिया गांधी

स्थानीय निवासी गोपाल का कहना है कि इस पुल से बड़े-बड़े डंपर गुजरते हैं, जिस कारण पुल को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अगर इसकी जल्द मरम्मत नहीं की गई तो यह भी भूतनाथ पुल की तरह सफेद हाथी बन सकता है. उनका कहना है कि इस पुल से गड़सा घाटी जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलती है. जबकि भुंतर में सिंगल सड़क होने के चलते लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ता है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer of Public Works Department) केके शर्मा ने बताया कि उनकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. तब तक वाहनों को बाया भुंतर होकर भेजा जा रहा है. जैसे ही उनकी मरम्मत पूरी होती है तो इसे वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर कैप्टन के सपोर्ट में विक्रमादित्य की पोस्ट, कहा- पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details