हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली-काजा सड़क मार्ग बहाल, खराब सड़क और उफनते नालों ने बढ़ाई मुश्किलें

मनाली-काजा मार्ग बहाल होने के बावजूद वाहन नाले के आर पार नहीं हो पा रहे है. इस कारण चंद्रताल झील के भ्रमण पर जा रहे सैलानियों को परेशानी हो रही है.

मनाली-काजा सड़क

By

Published : Aug 1, 2019, 9:50 AM IST

कुल्लू: चंद्रताल झील के भ्रमण पर जा रहे हैं तो थोड़ा संभल कर जाएं. मनाली-काजा मार्ग बहाल तो हो गया है, लेकिन छोटा दड़ा व बड़ा दड़ा नाले में हालात खराब ही चल रहे हैं. ये मार्ग अभी तक बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है.

वीडियो

हालांकि इस मार्ग पर छोटे वाहन जोखिम उठाकर नाले को आर-पार कर रहे हैं. बता दें कि इन नाले को दोपहर 12 बजे से पहले ही पार करना पड़ रहा है. दरअसल इस साल सर्दियों में भारी बर्फबारी होने से इस बार चंद्रताल झील मार्ग में पड़ने वाले नदी नाले भी उफान पर हैं.

हालात ऐसे हैं कि ग्रांफू से बातल तक सड़क नाले में तबदील हो गई है. बता दें कि यह मार्ग बीआरओ के अधीन है और वह इस मार्ग की स्थिति नहीं सुधार पा रहा है.

बीआरओ ने कुछ दिन पहले ही काजा मार्ग बहाल कर दिया था, लेकिन अभी तक मार्ग वाहन चलाने योग्य नहीं बन पाया है. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा कि सड़क की हालत सुधारी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details