कुल्लूःजिला में कर्फ्यू व लॉक डाउन के चलते अभी भी कई सामाजिक संस्थाए गरीबों की मदद के लिए जुटी हुई हैं. कुल्लू की आयुष्मान सेवा संस्था व शिक्षक समिति भी लगातार जरूरतमंद परिवारों को राशन दे रही है. ताकि कोई भूखा न रह सके. देश भर में कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू के कारण मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.
ऐसे में दिहाड़ी मजदूरी कर परिवारों का पालन पोषण करने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते जिला प्रशासन और अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करने की मुहिम चलाई है.
इसी कड़ी में आयुष्मान संस्था एवं शिक्षक कल्याण समिति सरवरी के संयुक्त प्रयास से कुल्लू , भुन्तर, मनाली और अन्य दूरदराज के इलाकों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों की मदद की गई. आयुष्मान सेवा संस्था के प्रधान जितेंद्र बंसल ने कहा कि संस्था ने अभी तक लगभग 550 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया है. उन्होंने कहा कि राशन वितरित करने में शिक्षक समिति ने बहुत सहयोग किया.
वहीं, मजदूर कमरुज ने कहा कि कर्फ्यू के कारण उनका काम पर जाना बंद हो गया था. ऐसे में उनकी मदद आयुष्मान सेवा संस्था ने की. आयुष्मान संस्था ने उन्हें राशन दिया और उन्होंने मजदूरों की ओर से दस दस रुपये एकत्रित कर संस्था को दिया.
हालांकि अब सरकार द्वारा कुछ जगह पर काम करने की अनुमति भी दे दी गई है, लेकिन अभी भी पूरी तरह से काम ना खुलने के कारण कई मजदूर घर पर ही बैठे हुए हैं. ऐसे में सामाजिक संस्थाओं द्वारा दी जा रही मदद उनके लिए काफी राहत भरी है.