हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धारा-370 पर बीजेपी ने मनाली में किया जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन, ये बोले गोविंद सिंह ठाकुर

भाजपा मनाली मंडल ने अनुच्छेद 370 और धारा 35ए को लेकर जन जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

अनुच्छेद 370 और धारा 35ए

By

Published : Sep 21, 2019, 7:59 PM IST

कुल्लू: भाजपा मनाली मंडल ने अनुच्छेद 370 और धारा 35ए पर जन जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अभियान में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर के साथ बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेन्द्र शौरी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की ओर से अनुच्छेद 370 और धारा 35ए को समाप्त किए जाने पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह कदम केंद्र सरकार का उठाया गया सराहनीय कदम है और ये कदम राष्ट्र को एकजुटता का संदेश दे रहा है.

वीडियो.

गोविन्द ठाकुर ने कहा कि पहले बाहरी राज्य के युवक से विवाह करने पर जम्मू कश्मीर की महिलाओं की नागरिकता समाप्त कर दी जाती थी, लेकिन धारा 370 हटने के बाद महिलाओं के अधिकारों को भी संरक्षण सुनिश्चित होगा.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के साथ धारा 35-ए को हटाकर और लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. देशवासियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details