कुल्लू: उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान गड़सा में भेड़ पालकों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में किसानों को सरकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए सरकार की ओर से दिए जा रहे लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई.
वहीं, आने वाले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ हिमाचल सरकार के हुए समझौते के बारे में भी किसानों को बताया गया. बता दें कि समझौते के अनुसार प्रदेश सरकार ऑस्ट्रेलिया से करीब 240 भेड़ें जिन में 200 फिमेल भेड़ें होंगी और 40 नर जाति के भेड़ कुल्लू के नंगवाई स्थित सेंटर में लाई जाएंगी.
गौर रहे कि ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ हुए विभाग के समझौते के अनुसार यह प्रोजेक्ट 5 करोड़ 72 लाख का है. इस योजना के तहत जिला कुल्लू के किसानों को आने वाले समय में काफी अधिक लाभ मिलने वाला है. स्थानीय बीडर को विभाग इन भेड़ों को देगा जिनकी कीमत 2 लाख 40 हजार तक रहेगी.