कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में मौसम साफ हो गया (avlaunch in lahaul spiti valley) है. बिजली व पेयजल योजनाओं को भी सुचारू किया जा रहा है, लेकिन बीते 2 दिनों से लाहौल घाटी में बार-बार हो रहे हिमस्खलन ने ग्रामीण इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इसके अलावा शाम के समय बर्फीला तूफान भी चल रहा है, जिससे घाटी के लोगों की परेशानी बढ़ गई (Snow storm in Lahaul Valley) है.
बिजली व पानी की व्यवस्था बहाल करने के लिए कर्मचारियों को भी बर्फ के बीच कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ रहा (snowfall in himachal) है. बीते 2 दिनों से लाहौल घाटी में करीब चार जगह पर हिमस्खलन हुआ है. हालांकि इस हिमस्खलन से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन हिमस्खलन की चेतावनी के बाद ग्रामीण भी सजग हो गए हैं. बर्फबारी के बाद जिला के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल है, अधिकतर संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं.