कुल्लूः अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में बुधवार को हिमस्खलन हुआ है. इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सोलंगनाला से धुंधी अटल टनल मार्ग बंद हो गया है. इस मार्ग पर चार दिन पहले पर्यटक खूब मस्ती करते दिखे थे. भारी बर्फबारी होती देख हिम एवं आवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) ने पहले ही हिमस्खलन गिरने की चेतावनी दे दी थी.
बुधवार को पुलिस ने पर्यटक वाहनों को नेहरूकुंड से आगे नहीं जाने दिया. वहीं, हिमस्खलन से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की दिक्कत बढ़ गई है. जानकारी देते हुए बीआरओ अटल टनल रोहतांग के निदेशक कर्नल राजीव खत्री ने बताया कि अटल टनल मार्ग पर एमएसपी-12 अटल टनल के साउथ पोर्टल पर हिमस्खलन हुआ है. सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है.
पर्यटकों के लिए फरिश्ता बनी टीम रेपटरस
मनाली की 'टीम रेपटरस' के स्वयंसेवी बीते मंगलवार रात सोलंगनाला में फंसे पर्यटकों के लिए फरिश्ता बने. उन्होंने अपनी फोर व्हील ड्राइव गाड़ियों से सैकड़ों पर्यटकों को मनाली पहुंचाया.