हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अटल टनल साउथ पोर्टल पर हुआ हिमस्खलन, BRO सड़क बहाली में जुटा - एसडीएम मनाली रमन घरसंगी

अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में बुधवार को हिमस्खलन हुआ है. भारी बर्फबारी होती देख हिम एवं आवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) ने पहले ही हिमस्खलन गिरने की चेतावनी दे दी थी. बीआरओ अटल टनल रोहतांग के निदेशक कर्नल राजीव खत्री ने बताया कि अटल टनल मार्ग पर एमएसपी-12 अटल टनल के साउथ पोर्टल पर हिमस्खलन हुआ है. सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है.

Avalanche on Atal Tunnel South Portal
अटल टनल साउथ पोर्टल हिमस्खलन

By

Published : Jan 7, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 7:22 PM IST

कुल्लूः अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में बुधवार को हिमस्खलन हुआ है. इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सोलंगनाला से धुंधी अटल टनल मार्ग बंद हो गया है. इस मार्ग पर चार दिन पहले पर्यटक खूब मस्ती करते दिखे थे. भारी बर्फबारी होती देख हिम एवं आवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) ने पहले ही हिमस्खलन गिरने की चेतावनी दे दी थी.

बुधवार को पुलिस ने पर्यटक वाहनों को नेहरूकुंड से आगे नहीं जाने दिया. वहीं, हिमस्खलन से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की दिक्कत बढ़ गई है. जानकारी देते हुए बीआरओ अटल टनल रोहतांग के निदेशक कर्नल राजीव खत्री ने बताया कि अटल टनल मार्ग पर एमएसपी-12 अटल टनल के साउथ पोर्टल पर हिमस्खलन हुआ है. सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है.

वीडियो.

पर्यटकों के लिए फरिश्ता बनी टीम रेपटरस

मनाली की 'टीम रेपटरस' के स्वयंसेवी बीते मंगलवार रात सोलंगनाला में फंसे पर्यटकों के लिए फरिश्ता बने. उन्होंने अपनी फोर व्हील ड्राइव गाड़ियों से सैकड़ों पर्यटकों को मनाली पहुंचाया.

इस दौरान टीम के सदस्य रातभर सेवाएं देते रहे. इस काम में सुरेश राना, मनोज, जानी सिंह, विशाल, अनमोल, विकास, हितेश शर्मा, वी ठाकुर, मनोज मल्होत्रा, विकास कोहली, अनमोल ने सराहनीय योगदान दिया. यह टीम हमेशा निशुल्क प्रशासन का सहयोग करती है.

सैलानियों के रेस्क्यू पर युवाओं को दी बधाई

इस दौरान एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने आपदा के समय निशुल्क सेवाएं देकर सैलानियों को रेस्क्यू करने वाले युवाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने सराहनीय कार्य कर मनाली का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ेंःसोलंग नाला में बर्फबारी में फंसे करीब 500 वाहन, देर रात किया गया रेस्क्यू

Last Updated : Jan 7, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details