हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहली नाले के पास हिमस्खलन, 119 लोगों को किया गया रेस्क्यू - रोहली नाले के पास हिमस्खलन

लाहौल स्पीति के तिन्दी किलाड़ सड़क मार्ग पर हिमस्खलन (Avalanche in lahaul spiti) होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. हिमस्खलन में फंसे 119 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 30 से 45 मिनट के भीतर ही और बचाव कार्य शुरू किया गया.

Avalanche in lahaul spiti
रोहली नाले के पास हिमस्खलन

By

Published : Mar 8, 2022, 8:40 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 11:10 AM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के तिन्दी किलाड़ सड़क मार्ग पर सोमवार शाम के समय हिमस्खलन (Avalanche in lahaul spiti) होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया, तो वहीं पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए 119 लोगों को रेस्क्यू किया. सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है और बीआरओ के कर्मचारियों के द्वारा सड़क बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहली नाले के पास भारी मात्रा में पहाड़ी से हिमस्खलन (Avalanche in Rohli nala ) हुआ, जिसके चलते यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया. हिमस्खलन के कारण सड़क के दोनों ओर 16 वाहनों में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी तिन्दी से एक बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गठित किया गया. टीम तुरंत रोहली नाला की ओर रवाना हो गई.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि करीब 30 से 45 मिनट के भीतर ही और बचाव कार्य शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि और फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य किया गया. रेस्क्यू टीम के द्वारा छोटे-छोटे वाहन जो कुल्लू से पांगी और पांगी से कुल्लू की ओर जा रहे थे, उनमें कुल 119 यात्री थे. यात्रियों में 7 बच्चे व 48 महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें माइनस तापमान के बीच सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. जबकि 14 व्यक्तियों के रोहली में टेंट लगाकर रहने की व्यवस्था की गई.

एसपी मानव वर्मा ने बताया कि तिन्दी की स्थानीय जनता (SP Manav Verma on avalanche) के द्वारा बचा कर लाए गए लोगों को अपने घरों में भी ग्रामीणों ने सुरक्षित ठहराया है. वही, बीआरओ अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है और अब सड़क से बर्फ हटाने का काम (State Highway 26 blocked) भी शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Women's Day Special: मजह 21 साल की उम्र में बनी थीं भारत की सबसे कम उम्र की BDC चेयरपर्सन

Last Updated : Mar 8, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details