हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Sep 28, 2021, 10:22 AM IST

ETV Bharat / city

लाहौल में जिला परिषद उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज

लाहौल स्पीति जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे जयराम पर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला करने के मामला सामने आया है. इस घटना के बाद लाहौल घाटी में काफी हलचल मच गई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा(sp lahaul spiti manav verma) ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और घायल के बयान दर्ज किए गए हैं.

जिला परिषद उम्मीदवार पर जानलेवा हमला
जिला परिषद उम्मीदवार पर जानलेवा हमला

लाहौल स्पीति:उदयपुर उपमडंल में सोमवार देर रात जिला परिषद उम्मीदवार(zilla parishad candidate ) जयराम पर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला(attack on zilla parishad candidate) करने के मामला सामने आया है. हमले के दौरान उम्मीदवार जयराम(zilla parishad candidate jairam) के हाथों में चोटें आई हैं. जयराम के गाड़ी को भी खासा नुकसान पहुंचाया गया है.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज(case registered against unknown assailants) किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के थिरोट के समीप जयराम अपनी गाड़ी से आ रहे थे. उसी दौरान सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने पत्थरों से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. जयराम जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, इस घटना के बाद लाहौल घाटी में भी काफी हलचल मच गई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा(sp lahaul spiti manav verma) ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. घायल के बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में तेजी से लुप्त हो रहीं तितलियों की प्रजातियां, तितलियों को अब ऐसे बचाएगी प्रदेश सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details