हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ATR 42 Flight Service दिल्ली से भुंतर आना जाना होगा आसान, सोमवार को उतरेगा एटीआर 42 विमान - ATR 42 Flight Service

एटीआर 42 विमान सोमवार यानी 15 अगस्त से भुंतर हवाई अड्डे bhuntar Airport पर उतरेगा. इस संबंध में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह Former MP Maheshwar Singh ने रविवार को हवाई अड्डे का दौरा किया इसके साथ ही उन्होंने विमान सेवा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. इस विमान सेवा के शुरू होने से कुल्लू-मनाली के पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे.

ATR 42 Flight Service
दिल्ली से भुंतर एटीआर 42 विमान सेवा

By

Published : Aug 14, 2022, 5:03 PM IST

कुल्लू: सोमवार को एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर का एटीआर-42 विमान कुल्लू मनाली हवाई अड्डे (Kullu Manali Airport) पर उतरेगा. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (Former MP Maheshwar Singh) ने रविवार को हवाई अड्डे का दौरा कर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुलाकात की. इस अवसर पर महेश्वर सिंह ने कहा कि एटीआर-42 विमान के उतरने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और रविवार का दिन हिमाचल के लिए खुशखबरी वाला दिन है.

भुंतर हवाई अड्डे (Kullu bhuntar airport) के लिए एटीआर-42 उड़ानों की प्रक्रिया अप्रैल से चल रही थी. वर्तमान में दिल्ली से भुंतर के लिए एलायंस एयर का एकमात्र 72 सीटर जहाज आ रहा है, इसमें भले ही 72 सीटें हैं, लेकिन पहाड़ियों के बीच और ब्यास नदी के किनारे बने भुंतर हवाई अड्डे में दिल्ली से 50 से 55 और भुंतर से दिल्ली से मात्र 20 से 22 सवारियों को ही ले जा सकता है. इसमें भुंतर से दिल्ली का किराया 26,000 रुपये प्रति सीट है. यह दुबई से भी महंगा है, लेकिन अब एटीआर-42 के आने से करीब 20 से 25 फीसदी तक किराया सस्ता होने का अनुमान है.

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि इस विमान सेवा को न केवल कुल्लू मनाली हवाई अड्डे बल्कि प्रदेश के अन्य दो हवाई अड्डों पर आरंभ करने के लिए अपने संसदीय कार्यकाल से प्रयासरत थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने उनके निवेदन को उन्होंने गंभीरता से लिया व उनके सहयोग व प्रयास से कुल्लू मनाली हवाई अड्डे के लिए एलायंस एयर द्वारा एटीआर-42 विमान (ATR 42 flight service from Delhi to Bhuntar) की सुविधा प्रारंभ कर दी है.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस विमान सेवा के प्रारंभ होने से कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों व आम जनमानस को सुविधा मिलेगी व किराए में भी कटौती होगी. एटीआर विमान कुल्लू मनाली हवाई अड्डे के छोटे रनवे पर संचालित करने में सक्षम होगा व छोटी क्षमता वाले एटीआर-42 विमान में कम परिचालन लागत और कम पे-लोड प्रतिबंध हैं, जिससे कुल्लू मनाली हवाई अड्डे पर एटीआर-42 सेवाएं अधिक लाभदायक हो जाएंगी जिसका सीधा लाभ यात्रियों को प्राप्त होगा.

भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक (Director of Bhuntar Airport) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अब पुराने विमान की जगह एटीआर-42 की उड़ान शुरू होगी सोमवार से इसकी पुराने शुरू होने से यात्रियों को इसका फायदा होगा. इसकी सूचना उन्हें मिल गई है. उन्होंने कहा कि छोटा जहाज होने के चलते इसमें अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है. ऐसे में एटीआर-42 जिसकी क्षमता 48 सीटर है उसके आने से किराए में भी कमी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details