कुल्लू: अटल टनल को लेकर लाहौल-स्पीति कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने जांच की है. कुल्लू पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की तो पता चला कि शिलान्यास पट्टिका को बीआरओ ने टनल का कार्य कर रही कंपनी एसएजेवी के मैकेनिकल वर्कशॉप में सुरक्षित रखवाया था, ताकि टनल के कार्य के दौरान पट्टिका को कोई क्षति न पहुंचे.
यह पट्टिका अभी वहीं पर सुरक्षित रखी गई है. कांग्रेस ने अब आरोप लगाया है कि अगर शिलान्यास पट्टिका सुरक्षित है तो उसे लगाया क्यों नहीं गया. इसको लेकर अब कांग्रेस विरोध कर रही है. जिला कुल्लू कांग्रेस अध्यक्ष बुद्वि सिंह ठाकुर का कहना है बीजेपी सरकार टनल का श्रेय लेना चाहती है, जबकि शिलान्यास कांग्रेस के समय में हुआ है. उद्घाटन के समय शिलान्यास की पट्टिका भी लगानी चाहिए थी जो नहीं लगाई गई है.
कांग्रेस ने दर्ज करवाई शिकायत लाहौल-स्पीति जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर ने कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार को 15 दिन का समय दिया था. इसी आधार पर हमने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है कि शिलान्यास पट्टिका को पहले की तरह लगाया जाना चाहिए. इसके लिए प्रशासन को 15 दिन का समय दिया गया है. अगर 15 दिन के अंदर सरकार और प्रशासन शिलान्यास पट्टिका को नहीं लगाते हैं तो जिला में आंदोलन किया जाएगा.
वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अरुण शर्मा का कहना है कांग्रेस शिलान्यास पट्टिका को हटाने की निंदा करती है. उन्होंने कहा कि पट्टिका हटाना अलोकतांत्रिक है. अगर जल्द ही शिलान्यास पट्टिका नहीं लगाई गई तो कांग्रेस राज्य व्यापी आंदोलन शुरू करेगी. वहीं, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया अटल टनल के शिलान्यास की पट्टिका के गुम होने के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए शिकायत आई है. गौरव सिंह ने बताया कि लाहौल स्पीति पुलिस ने यह शिकायत कुल्लू पुलिस को भेजी है. इसके बाद कुल्लू पुलिस ने जांच की और जांच में पता चला कि शिलान्यास पट्टिका एसएजेवी के मैकेनिकल वर्कशॉप में सुरक्षित रखा गया है.