हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों के लिए अटल टनल बंद, सुरक्षा की दृष्टि से फैसला - अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद

मनाली में बर्फबारी के बाद प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए बंद कर दी है. सुरक्षा की दृष्टि से मनाली प्रशासन ने पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया अटल टनल के दोनों छोर पर भारी बर्फबारी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर सैलानियों के लिए अटल टनल बंद की गई है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 18, 2020, 10:35 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद पर्यटन स्‍थल चमक उठे हैं. मनाली में बर्फबारी के बाद प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए बंद कर दी है. मनाली-केलंग मार्ग पर भी अभी फोर व्हील ड्राइव वाहन ही दौड़ रहे हैं. मनाली की ओर अटल टनल के साउथ पोर्टल में 10 इंच के करीब बर्फबारी हुई है. बीआरओ ने मनाली-केलंग मार्ग बहाली शुरू कर दी है.

खतरे को देखते हुए मनाली पुलिस ने पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी है. एक-दो दिन बाद मौसम साफ रहने की सूरत में ही हालात सामान्य होने पर पर्यटक अटल टनल सहित शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के दीदार कर सकेंगे.

लाहुल की चंद्रा, तिनन व गाहर घाटी भी बर्फ से ढक गई है. अटल टनल सहित रोहतांग दर्रा भी बर्फबारी के कारण सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. रोहतांग की ओर पर्यटक कोठी तक ही जा सकते हैं. पर्यटन स्थल सोलंगनाला में भी मार्च के बाद अब जाकर पर्यटकों से गुलजार हुई है. सोलंगनाला सहित फातरु व अंजनी महादेव में भी बर्फबारी हुई है. इन सभी पर्यटन स्थलों में सैलानी बर्फ की खेलों का आनंद ले रहे हैं.

मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को भी बर्फबारी से राहत मिली है, इससे पहले सोलंगनाला की ओर आने वाला हर पर्यटक सोलंगनाला न रुककर अटल टनल होते हुए लाहुल का रुख कर रहा था, लेकिन दो दिनों से पर्यटन स्थल सोलंगनाला सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बन गया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल के दोनों छोर पर भारी बर्फबारी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर सैलानियों के लिए अटल टनल बंद की गई है. उन्होंने बताया हालात सामान्य होने के बाद ही पर्यटकों को अटल टनल तक जाने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया पर्यटन स्थल सोलंगनाला में भी आधा फीट बर्फबारी हुई है. यहां सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details