कुल्लूः जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में करीब एक माह बाद मौसम ने करवट ली है. रोहतांग के साथ ऊंचाई वाली चोटियों में ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रशासन ने पर्यटकों को खतरे वाले स्थानों की ओर न जाने की हिदायत दी है. इसके अलावा पुलिस ने बुधवार को सैलानियों को सोलंगनाला में पर ही रोक दिया था.
5 फरवरी तक अटल टनल बंद
अब 5 फरवरी तक पर्यटक अटल-टनल रोहतांग नहीं जा सकेंगे. घाटी में मौसम पांच फरवरी तक खराब रहेगा. हालांकि, मौसम के इस रुख से पर्यटन कारोबारी भी गदगद हैं.
सड़क पर जमी बर्फ
इससे आने वाले विंटर सीजन को और गति मिलने की उम्मीद है. पुलिस के अनुसार सड़क पर बर्फ जम चुकी है और सुबह देर शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर फिसलन की संभावना बढ़ गई है.