कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पहली बार ब्यास की लहरों पर एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian Rafting Championship) होगी. इसका आयोजन 16 सितंबर से 25 सितंबर तक किया जाएगा. यह चैंपियनशिप विश्व राफ्टिंग और इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन (Indian Rafting Federation) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी. इसमें एशियाई देशों की 25 टीमें भाग लेंगी. इनमें एक टीम हिमाचल प्रदेश की भी होगी. टीमों में पुरूष व महिलाएं दोनों होंगे.
16 सितंबर से होगा एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, एशियाई देशों की 25 टीमें लेंगी भाग - Rafting Championship in kullu
हिमाचल के कुल्लू जिले में पहली बार एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian Rafting Championship) का आयोजन होने जा रहा है. 16 सितंबर से 25 सितंबर तक ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि चैंपियनशिप का शुभारंभ आगामी 16 सितंबर को मनाली में होगा. जबकि समापन समारोह कुल्लू के अटल सदन में किया जाएगा. चैंपियनशिप में 100 से (Rafting Championship in kullu) अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. उपायुक्त ने चैंपियनशिप की तैयारियों के लिये अलग-अलग समितियों का गठन किया है और सभी को अपने दायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिला के लिये यह गौरव की बात है कि इतना बड़ा इवेंट पहली बार कुल्लू में हो रहा है. इससे पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिये काफी अनुकूल है.
उपायुक्त ने कहा कि राफ्टिंग का रूट निराला कॉटेज रायसन से बवेली नेचर पार्क के बीच रहेगा. यह क्षेत्र रिवर राफ्टिंग के लिये श्रेष्ठ माना जाता है. वहीं, भारतीय राफ्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष सौकत सिकंदर ने प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने प्रतिभागियों तथा चैंपियनशिप से जुड़े समस्त अधिकारियों के आवागमन सहित रहने व खाने पीने की व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि फ्रांस से 15 विशेष राफ्ट मंगवाए जा रहे हैं. उन्होेंने कहा कि चैंपियनशिप के संबंध में मुख्य सचिव तथा हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की जाएगी.