हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू-मनाली में होगा एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन, डीसी ने गठित की समितियां

कुल्लू-मनाली में आगामी 16 सितम्बर से एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक समिति की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा. उपायुक्त ने चैंपियनशिप को सफल बनाने के (Asian Rafting Championship in Kullu Manali) लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया है.

Asian Rafting Championship in Kullu
एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप

By

Published : Aug 2, 2022, 4:52 PM IST

कुल्लू:विश्व राफ्टिंग फेडरेशन और इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कुल्लू-मनाली में आगामी 16 सितम्बर से होगा. यह चैंपियनशिप 25 सितंबर तक (Asian Rafting Championship in Kullu Manali) आयोजित की जाएगी. चैंपियनशिप में एशियाई देशों की 25 टीमें भाग लेंगी और इनमें एक टीम हिमाचल प्रदेश की भी होगी. टीमों में पुरूष व महिलाएं दोनों होंगे. यह जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर बुलाई गई प्रशासनिक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि चैंपियनशिप का शुभारंभ आगामी 16 सितंबर को मनाली में होगा, जबकि समापन समारोह कुल्लू के अटल सदन में किया जाएगा. चैंपियनशिप में 100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. उपायुक्त ने चैंपियनशिप की तैयारियों के लिये अलग-अलग समितियों का गठन किया है और सभी को अपने दायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले के लिये यह गौरव की बात है कि इतना बड़ा इवेंट पहली बार कुल्लू में हो रहा है.

इससे पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिये काफी अनुकूल है. उपायुक्त ने कहा कि राफ्टिंग का रूट निराला कॉटेज रायसन से बवेली नेचर पार्क के बीच रहेगा. यह क्षेत्र रिवर राफ्टिंग के लिये श्रेष्ठ माना जाता है. उपायुक्त ने चैंपियनशिप को सफल बनाने के (Asian Rafting Championship in Kullu Manali) लिए विभिन्न समितियों का गठन किया, जिनमें आवास समिति, वित्तीय समिति, ड्रोन व फोटोग्राफी समिति और परिवहन समिति शामिल हैं.

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े भारतीय राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सौकत सिकंदर ने प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने प्रतिभागियों और चैंपियनशिप से जुड़े समस्त अधिकारियों के आवागमन सहित रहने व खाने-पीने की व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि फ्रांस से 15 विशेष राफ्ट मंगवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के संबंध में मुख्य सचिव और हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की जा रही है.

ये भी पढे़ं:तकनीकी विवि में जल्द होगी स्थाई शिक्षकों की नियुक्तिः प्रो. शशि कुमार धीमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details